scriptहीरा उद्योग से प्रोफेशनल टैक्स हटाने की मांग | Demand for professional tax deduction from diamond industry | Patrika News
सूरत

हीरा उद्योग से प्रोफेशनल टैक्स हटाने की मांग

राज्य सरकार और जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल को पत्र

सूरतApr 17, 2019 / 09:31 pm

Pradeep Mishra

file

हीरा उद्योग से प्रोफेशनल टैक्स हटाने की मांग

सूरत
हीरा उद्योग से प्रोफेशनल टैक्स हटाने के लिए सूरत डायमंड वर्कर एसोसिएशन ने राज्य सरकार और जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल को पत्र लिखा है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत डायमंड वर्कर एसोसिएशन ने सूरत महानगर पालिका को पत्र लिखकर हीरा श्रमिकों से लिए जाने वाले प्रोफेशनल टैक्स को दूर करने की मांग की थी, इसके जवाब में पालिका ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश के अनुसार टैक्स वसूला जाता है। इसके लिए राज्य सरकार से मांग की जाए। इसके जवाब में सूरत डायमंड वर्कर एसोसिएशन ने राज्य सरकार और जैम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल को पत्र लिखकर हीरा उद्योग को प्रोफेशनल टैक्स के दायरे से दूर करने की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि हीरा उद्यमियों को हीरा उद्यमियों से प्रतिमाह 200 रुपए टैक् के तौर पर काट लिए जाते हैं। इसके अवेज में कई श्रमिकों को पीएफ, ग्रेज्यूइटी. बोनस सहित कई लाभों से वंचित रखा जाता है। इसलिए हीरा श्रमिकों से प्रोफेशनल टैक्स नहीं वसूलना चाहिए।

Home / Surat / हीरा उद्योग से प्रोफेशनल टैक्स हटाने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो