scriptमार्ग चौड़ा करने के लिए पुराने पुल को तोड़ा | Break the old bridge to widen the route | Patrika News
सूरत

मार्ग चौड़ा करने के लिए पुराने पुल को तोड़ा

– नया पुल बनाने का काम जारी

सूरतMay 16, 2019 / 01:38 pm

Dinesh M Trivedi

file

मार्ग चौड़ा करने के लिए पुराने पुल को तोड़ा

वापी. वापी में बन रहे रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहत नामधा मुख्य मार्ग पर खनकी पर बनाए गए ब्रिज को तोडक़र नया ब्रिज बनाने का काम शुरू किया गया है। जिसके कारण आवागमन के लिए इस रोड को बंद भी कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जे टाइप नए अंडरब्रिज से नामधा रोफेल कॉलेज तक रिंग रोड बन रहा है। जिसके तहत नई सडक़ निर्माण और पुरानी सडक़ को चौड़ा करने काम तेजी पर है। इस मार्ग के अंतर्गत नामधा खनकी पर पुराने जर्जर पुल को भी तोड़ दिया गया है। फोर लेने सडक़ बनाने के लिए यहां चौड़ा और नया ब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके कारण मार्ग से आवागमन को रोक दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ गिरने की स्थिति में पहुंच चुके ब्रिज की जगह नया बनने को लेकर गांव के लोगों में भी खुशी है। हालांकि काम पूरा न होने तक नामधा चंडोर के लोगों को रोफेल कॉलेज-जनसेवा मार्ग होकर वापी आना जाना पड़ेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो