scriptश्रीकरणपुर में कला जत्थे ने दिया अनिवार्य मतदान का संदेश | Votting awareness programme in Srikaranpur | Patrika News
श्री गंगानगर

श्रीकरणपुर में कला जत्थे ने दिया अनिवार्य मतदान का संदेश

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar/

श्री गंगानगरOct 29, 2018 / 07:54 pm

jainarayan purohit

Srikaranpur

श्रीकरणपुर में कला जत्थे ने दिया अनिवार्य मतदान का संदेश

श्रीकरणपुर.

चुनाव विभाग की ओर से गठित कला जत्थे ने सोमवार को कस्बे में कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। खेतरपाल मंदिर के निकट हुए कार्यक्रम में निवार्चन पंजीयन अधिकारी व एसडीएम रीना छिम्पा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रमों में काफी संख्या में श्रोता शामिल हुए।
कला जत्था संयोजक व्याख्याता देवीलाल यादव ने ‘जागो रे जागो म्हारो वोटर, मजबूत बनाओ लोकतंत्र’ रचना सुनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद मुकेश कंबोज, कन्हैयालाल जगवानी, कृष्ण वर्मा, सूर्य प्रकाश, रतन लाल ने रचनाएं सुनाकर अनिवार्य मतदान का संदेश दिया। लोगों ने कार्यक्रम के प्रति उत्साह दिखाया तथा जमकर आनंद लिया।
इसके अलावा यश, सौरभ, लवली, अजय व अंजू ने नृत्य तथा अजय खरेरा ने कोरियोग्राफी पेश कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। स्वीप प्रभारी राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य पीसी आचार्य व ज्ञान ज्योति कॉलेज के प्राचार्य बीएल पटेल ने लोगों को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई।

Home / Sri Ganganagar / श्रीकरणपुर में कला जत्थे ने दिया अनिवार्य मतदान का संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो