scriptधूणे पर हुई ध्वजा स्थापना | Religious programme in Srikaranpur | Patrika News
श्री गंगानगर

धूणे पर हुई ध्वजा स्थापना

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

श्री गंगानगरNov 19, 2018 / 08:47 pm

jainarayan purohit

Religious

धूणे पर हुई ध्वजा स्थापना

श्रीकरणपुर.

वार्ड एक स्थित सिद्ध बाबा सोमप्रकाश कुटिया में सोमवार को ‘धर्म ध्वजा स्थापना’ हुई। उदासीन बड़ा अखाड़ा डेरा बाबा मंडाला (कालांवाली) के महंत देवा दास व स्थानीय कुटिया के महंत वासुदेव दास के सानिध्य में हुए अनुष्ठान में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। पंडित कस्तूरीलाल शर्मा ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण कर यज्ञ व पूजा अर्चना करवाई। श्रद्धालुओं ने हवन में आहुतियांं डालकर इलाके की शांति व खुशहाली की कामना की।

सेवादार संदीप गोयल व अधिवक्ता सुरेश गोयल ने बताया कि कुटिया में स्थापित अखंड धूणा साहिब के 58 वर्ष पूरे होने पर धर्म ध्वजा स्थापित की गई है। इसके निमित्त कुटिया में करीब एक माह तक धार्मिक आयोजन होगा। इसमें सात से सोलह दिसंबर के मध्य होने वाले अनुष्ठान में 108 अखंड रामायण पाठ, 108 सुंदरकांड पाठ व 1008 हनुमान चालीसा के पाठ किए जाएंगे। गोशाला अध्यक्ष खेमचंद गोयल, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ.हजारीलाल मुटनेजा, राकेश अग्रवाल, कृष्ण खींची, बंटी सिंगला, गोल्डी तनेजा, अधिवक्ता विनय गर्ग व राजू बंसल आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।

Home / Sri Ganganagar / धूणे पर हुई ध्वजा स्थापना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो