scriptजिले में गेहूं के भरपूर उत्पादन की उम्मीद | Full production of wheat likely in Sriganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

जिले में गेहूं के भरपूर उत्पादन की उम्मीद

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/

श्री गंगानगरFeb 05, 2019 / 07:07 pm

jainarayan purohit

agriculture

जिले में गेहूं के भरपूर उत्पादन की उम्मीद

रबी पर अभी तक रब की मेहर
श्रीगंगानगर.

क्षेत्र में कणक (गेहूं) किलकारी मार रही है। गत दिनों हुई वर्षा के बाद किसानों का मन हर्षा है। रबी पर अभी तक रब की मेहर चल रही है। विशेषज्ञों के अनुसार कुदरत की कृपा यूं ही बनी रही तो ‘अन्न का कटोरा’ के नाम से प्रसिद्ध श्रीगंगानगर में न केवल गेहूं अन्य फसलों का भी भरपूर उत्पादन होगा।
कृषि अनुसंधान अधिकारी डॉ. मिलिन्द सिंह के अनुसार वर्षा फसलों के लिए बहुत बढिया रही। इससे सरसों में पाले की आशंका समाप्त हो गई। गेहूं, जौ, चना आदि की जल मांग पूरी हो गई। बारानी के लिए तो यह अमृत समान रही। वर्षा से नमी मिलने के बाद पौधों की वृद्धि-विकास अपेक्षित गति से होगा।
डॉ. सिंह के मुताबिक अब बस मौसम खुला रहे, बादलवाही नहीं रहे। ओलावृष्टि और तेज हवा की स्थिति में नुकसान की आशंका रहती है। उनके अनुसार इस बार सर्दी की अवधि अपेक्षाकृत अधिक रही है। इससे रबी की फसलों, विशेष रूप से गेहूं-जौ को बढ़वार का पूरा समय मिला है। ऐसा होने से गुणवत्ता, उत्पादन एवं उत्पादकता में बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद है।
यूं हुई है बुवाई
गेहूं-231925 हे.
सरसों-214546 हे.
चना-133336 हे.
जौ-57439 हे.

Home / Sri Ganganagar / जिले में गेहूं के भरपूर उत्पादन की उम्मीद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो