scriptभारत माला सडक़ के किनारे मलबा डालने से दुर्घटना का खतरा | Patrika News
श्री गंगानगर

भारत माला सडक़ के किनारे मलबा डालने से दुर्घटना का खतरा

गजसिंहपुरकस्बे के आस पास दो-तीन ईंट भट्टे लगे हुए है जो ट्रैक्टर-ट्रालियों में ईंटे और मलबा भरकर सडक़ किनारे डालकर चले जाते है

श्री गंगानगरApr 27, 2024 / 06:15 pm

Ajay bhahdur

घरों व ईंट भट्टों का मलबा सडक़ के किनारे डालने से बनी परेशानी

गजसिंहपुर. रायसिंहनगर-गजसिंहपुर सडक़ मार्ग के नजदीक डाला गया मलबा।

गजसिंहपुर. भारत माला सडक़ का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने के बाद अब आस-पास जगह पर मलबा गिराने का कार्य आरम्भ कर दिया है। रायसिंहनगर-गजसिंहपुर सडक़ मार्ग पर घरों व ईंट भट्टों का मलबा गिराकर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा रहे है। प्रशासन भी आंखों के सामने यह सब हो रहा है लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाही नहीं की जा रही है। ऐसा नहीं कि यह मलबा एक दो जगह पर पडा़ हुआ है, जबकि हालात ये है कि रायसिंहनगर-गजसिंहपुर सडक़ मार्ग पर हर जगह-जगह मलबा गिराने का कार्य किया जा रहा है। जिससे वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इन मलबों के कारण कई बार दुपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते है। शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार रायसिंहनगर की तरफ जा रहा था कि सडक़ के किनारे ईंटो के टुकड़े पड़े हुए थे। सामने से रोडवेज बस आने के कारण इधर उधर नहीं कर सका और संतुलन बिगडऩे से मोटरसाइकिल गिर गया। इसके बाद आस पास लोगों ने युवक को संभाला। इस हादसे में युवक को अधिक चोट़े नहीं लगी लेकिन मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया। गजसिंहपुरकस्बे के आस पास दो-तीन ईंट भट्टे लगे हुए है जो ट्रैक्टर-ट्रालियों में ईंटे और मलबा भरकर सडक़ किनारे डालकर चले जाते है। जिससे आमजन काफी परेशान नजर आ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो