scriptसूरतगढ़ से फिर जीती भाजपा | BJp won at suratgarh | Patrika News

सूरतगढ़ से फिर जीती भाजपा

locationश्री गंगानगरPublished: Dec 11, 2018 07:26:50 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

election

सूरतगढ़ से फिर जीती भाजपा

-10 हजार 235 मतों से कांग्रेस को हराया
– बसपा के डंूगरराम तीसरे स्थान पर रहे

श्रीगंगानगर.

श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के रामप्रताप कासनिया ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के हनुमान मील को 10 हजार 235 मतों से पराजित किया। कासनिया को 69032 और मील को 58797 वोट मिले।

कासनिया को 36.08 फीसदी और मील को 30.73 फीसदी मत हासिल हुए। पिछले चुनाव में भी भाजपा ने यहां से जीत दर्ज की थी। तब भाजपा के राजेन्द्र भादू जीतने में कामयाब रहे थे। इस बार पार्टी ने विधायक भादू का टिकट काट कर रामप्रताप कासनिया पर भरोसा जताया जिस पर वे खरे उतरे। तीसरे स्थान पर रहे बसपा के डूंगरराम गेदर ने 55543 वोट हासिल किए। सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पिछली बार कुल 18 प्रत्याशी मैदान में थे।
————–

फैक्ट फाइल
नाम पार्टी प्राप्त वोट मत प्रतिशत

हनुमान मील कांग्रेस 58797 30.73
रामप्रताप कासनिया भाजपा 69032 36.08

डूंगरराम गेदर बसपा 55543 29.03
सत्यप्रकाश सिहाग आप 747 0.39

कृष्ण कुमार बीवाईएस 544 0.28
गोपी राम माक्रांपा 233 0.12
नंदकिशोर एआईएनएचसीपी 697 0.36
ओम राजपुरोहित निर्दलीय 1346 0.70

धर्मपाल निर्दलीय 137 0.07
पीके मिश्र निर्दलीय 192 0.10

पीताम्बरदत्त शर्मा निर्दलीय 277 0.14
भवानीशंकर निर्दलीय 171 0.29

महावीरप्रसाद पारीक निर्दलीय 289 0.15
श्रवण राम निर्दलीय 822 0.43
सत्यपाल मेघवाल निर्दलीय 779 0.41

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो