scriptछह परीक्षा केंद्रों पर 4522 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा | 4522 candidates passed exams at six examination centers | Patrika News
श्री गंगानगर

छह परीक्षा केंद्रों पर 4522 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

श्री गंगानगरOct 31, 2018 / 12:22 pm

Rajaender pal nikka

 six examination centers

छह परीक्षा केंद्रों पर 4522 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: अंग्रेजी के 2357 और पंजाबी-सिंधी के 2165 अभ्यर्थी पहुंचे

पत्रिका लाइव रिपोर्ट

श्रीगंगानगर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को हुई द्वितीय Ÿोणी शिक्षक भर्ती में सुबह की पारी में6 परीक्षा केंद्रों पर अंग्रेजी के 2357 और शाम की पारी में छह परीक्षा केंद्रों पर पंजाबी व सिंधी के 2165 अभ्यर्थियों सहित 4522 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) शिवराम सिंह यादव ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में नकल पर अकुंश लगाने के लिए पांच उडऩदस्तों की टीम ने कई परीक्षा केंद्रों जांच की। किसी भी परीक्षा केंद्र पर को नकल आदि का मामला सामने नहीं आया। द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की परीक्षाएं रविवार से परीक्षा चल रही है।
आज ग्रुप बी में सामान्य ज्ञान की परीक्षा
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बुधवार को ग्रुप बी में सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी। इसका समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। परीक्षा 23 केंद्रों पर होगी। एक नवंबर को हिन्दी व विज्ञान और दो नवंबर को संस्कृत व उर्दू की परीक्षा होगी।
फैक्ट फाइल
प्रथम पारी का विषय-अंग्रेजी
प्रथम पारी में परीक्षा केन्द्र 06
प्रथम पारी में पंजीकृत अभ्यर्थी 2898
प्रथम पारी में उपस्थित अभ्यर्थी 2357
प्रथम पारी में अनुपस्थित अभ्यर्थी 541
द्वितीय पारी के विषय—पंजाबी व सिंधी
पंजाबी व सिंधी की द्वितीय पारी में परीक्षा हुई 06
पंजाबी में पंजीकृत अभ्यथी 2584
पंजाबी में उपस्थित अभ्यथी 2164
पंजाबी में अनुपस्थित अभ्यथी 420

Home / Sri Ganganagar / छह परीक्षा केंद्रों पर 4522 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो