scriptशहर के कई इलाकों में 36 घंटे जलापूर्ति रहेगी बंद | Water supply will remain closed for 36 hours in many areas of the city | Patrika News
खास खबर

शहर के कई इलाकों में 36 घंटे जलापूर्ति रहेगी बंद

नाले पर काम के कारण पानी बंद करने की घोषणा

Apr 04, 2024 / 05:51 pm

Deependra Singh

शहर के कई इलाकों में 36 घंटे जलापूर्ति रहेगी बंद

शहर के कई इलाकों में 36 घंटे जलापूर्ति रहेगी बंद

गुडग़ांव. जीएमडीए ने 8 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 9 अप्रेल को रात 10 बजे तक शहर के कई इलाकों में 36 घंटे का पानी बंद करने की घोषणा की है।
जीएमडीए के एक अधिकारी ने कहा कि बसई चौक से हीरो होंडा चौक तक मास्टर स्टॉर्म ड्रेनेज के निर्माण से बसई जल उपचार संयंत्र से सेक्टर 16 के बूस्टिंग स्टेशन तक पानी की आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद हो जाएगी। निर्माण कार्य से 1,300 मिमी पाइपलाइन के माध्यम से आपूर्ति बंद हो जाएगी जो कई क्षेत्रों और इलाकों के लिए महत्वपूर्ण है। जीएमडीए अधिकारी ने कहा कि आगामी जल आपूर्ति व्यवधान के लिए निवासियों को सूचित करने और तैयार करने के लिए एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया है।
बसई, कादीपुर, सिरहौल, चकरपुर, नाथूपुर, सिकंदरपुर, डूंडाहेड़ा, गौशाला और सुकराली जैसे गांवों सहित कई क्षेत्रों के निवासी प्रभावित होंगे। शटडाउन का असर सेक्टर 37, 34, सिविल लाइंस, हंस एन्क्लेव और सेक्टर 10ए, 14, 16, 17, 18, 15 प्रथम, 15 द्वितीय, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 38, 39 40, 41, 43, 45 और 46 पर भी पड़ेगा। इसके अलावा, डीएलएफ चरण प्रथम से चतुर्थ, साइबर सिटी, उद्योग विहार चरण प्रथम और द्वितीय, साउथ सिटी प्रथम, सुशांत लोक प्रथम और एमजी रोड के कुछ हिस्सों में भी पानी की आपूर्ति की समस्या होगी। जीएमडीए ने निवासियों को 7 अप्रेल से 9 अप्रैल के बीच पानी की कमी से बचने के लिए पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की सलाह दी है।

Home / Special / शहर के कई इलाकों में 36 घंटे जलापूर्ति रहेगी बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो