scriptदीपज्योति में बताई त्यौहारों की उपयोगिता | The utility of the festivals mentioned in Deepjyoti | Patrika News
खास खबर

दीपज्योति में बताई त्यौहारों की उपयोगिता

माहेश्वरी क्लब के तत्वावधान में अरम्बाक्कलम स्थित डी.जी. वैष्णव कॉलेज में दीप ज्योति कार्यक्रम आयोजित किया गया।

चेन्नईOct 31, 2018 / 11:44 am

Ritesh Ranjan

festival,Culture,cultural,

दीपज्योति में बताई त्यौहारों की उपयोगिता

चेन्नई. माहेश्वरी क्लब के तत्वावधान में अरम्बाक्कलम स्थित डी.जी. वैष्णव कॉलेज में दीप ज्योति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
क्लब के अध्यक्ष संजय मूंदड़ा ने बताया कि नये रूप और नये रंग में रखे गये दीप-ज्योति कार्यक्रम में धनतेरस, रूपचौदस, दीवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज के पांच दिवसीय त्यौहारों को मनाने और उनकी उपयोगिता बताई गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शृंगार रस, महालक्ष्मी वंदना के साथ दीपावली, कृष्ण की लीलाओं के साथ गोवर्धन पूजा और भाई दूज की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। क्लब सचिव सुनील सारड़ा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के प्रत्येक आयु वर्ग के सदस्यों ने अपनी कला व अभिनय से देश की विभिन्न संस्कृतियों से रूबरू कराया। दीप ज्योति कार्यक्रम के चेयरमैन उमा संदीप काबरा, माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष प्रमोद मालपानी, मद्रास चेरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक जे. मूंदड़ा, माहेश्वरी सभा के सचिव कमल गोयदानी, श्याम सुन्दर दमानी, विमला दमानी, राधेश्याम मूंदड़ा, ओमप्रकाश बागड़ी, महावीर मरडा, गोवर्धन मिमानी, कुंदनलाल जेठमल, आनन्द कुमार चांडक भी उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोरियोग्राफी वर्षा माहेश्वरी और मंच संचालन सुदर्शन मंत्री और दर्शन जेठा ने किया।

Home / Special / दीपज्योति में बताई त्यौहारों की उपयोगिता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो