scriptभजन संध्या में बिखरा खाटू के भक्ति का रंग, देर रात तक नाचते रहे श्याम भक्त | The colors of devotion of Khatu were spread in the Bhajan Sandhya, Shyam devotees kept dancing till late night | Patrika News
खास खबर

भजन संध्या में बिखरा खाटू के भक्ति का रंग, देर रात तक नाचते रहे श्याम भक्त

शहर में चल रहे पांच दिवसीय गणगौर महोत्सव मेले का समापन रविवार रात को श्याम बाबा की भजन संध्या के साथ हुआ।

बूंदीApr 16, 2024 / 11:31 am

पंकज जोशी

शहर में चल रहे पांच दिवसीय गणगौर महोत्सव मेले का समापन रविवार रात को श्याम बाबा की भजन संध्या के साथ हुआ।

शहर में चल रहे पांच दिवसीय गणगौर महोत्सव मेले का समापन रविवार रात को श्याम बाबा की भजन संध्या के साथ हुआ।

लाखेरी. शहर में चल रहे पांच दिवसीय गणगौर महोत्सव मेले का समापन रविवार रात को श्याम बाबा की भजन संध्या के साथ हुआ। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर खाटू श्याम बाबा का दरबार सजाया गया। इस भजन संध्या में मध्यप्रदेश से आई कलाकार गुनगुन, गुंजल तिवारी, ज्योतिपाल मोहना तथा महेश खंडेलवाल द्वारा खाटू बाबा के भजनों की प्रस्तुतियों ने भक्तों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत गायक कलाकार महेश खंडेलवाल ने गणपति वंदना के साथ की। उसके पश्चात मध्य प्रदेश से आई गुनगुन व गुंजन तिवारी ने पगड़ी बांधे सुंदर आंखों वाला,, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, श्याम की नगरी में केसर का छिड़काव, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे,राम आएंगे सहित अन्य कई रीमिक्स भजन सुना कर भक्तों को मंत्र-मुध कर दिया।

उसके बाद ग्वालियर से आई सुप्रसिद्ध गायिका ज्योति पाल मोहना ने भाव विभोर होकर बाबा खाटू श्याम का गुणगान करते हुए मैंने मोहन को बुलाया वह आता होगा… श्याम तेरी चौखट पर आया हूं … सहित अन्य कई भजनों की प्रस्तुतियां दी।साथ ही सभी गायक कलाकारों ने अपने-अपने भजनों की ऐसी बयार बहाई की सभी श्याम प्रेमी हाथ ऊपर उठाकर ताली बजाते हुए भाव विभोर होकर झूम उठे। देर रात तक चले कार्यक्रम का बाबा श्याम की आरती के साथ समापन हुआ।

तिथि बंधन पूर्णाहुति के तहत निकाली कलश यात्रा
रामगंजबालाजी . क्षेत्र के उमरच गांव में सोमवार को तिथि बंधन पूर्णाहुति को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा महादेव के स्थान से शुरू हुई जो गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए बिजासन माताजी के मंदिर पर पहुंची। जहां पर श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना की। वहीं रात्रि में जागरण का आयोजन हुआ।
मंगलवार को हवन कुंडों में आहुतियां के बाद में पूर्णाहुति का कार्यक्रम संपन्न होगा।कार्यक्रम में किशन सिंह हाड़ा,सूरजमल कटारिया, भंवरलाल, हेमराज, हरी प्रसाद नागर, पृथ्वी सिंह हाड़ा, छोटू लाल सहित गांव के लोगों ने भाग लिया।

Home / Special / भजन संध्या में बिखरा खाटू के भक्ति का रंग, देर रात तक नाचते रहे श्याम भक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो