scriptमतदान केंद्रों पर 6092 पुलिस अधिकारी और सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात, 340 क्रिटिकल बूथों पर सशस्त्र जवान | Patrika News
खास खबर

मतदान केंद्रों पर 6092 पुलिस अधिकारी और सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात, 340 क्रिटिकल बूथों पर सशस्त्र जवान

चुनाव के दौरान आपराधिक एवं अंवाछनीय गतिविधियों की रोकथाम को अन्तराज्जीय व अन्तरजिला पर स्थापित नाको पर पुलिस बल व विधानसभा क्षेत्रों में एफएस व एसएसटी टीमें तैनात रहेगी जो राउण्ड द क्लाक सजग नाकाबन्दी व चैकिंग करेंगे।

बाड़मेरApr 24, 2024 / 10:35 pm

Mahendra Trivedi

police force
बाड़मेर. लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस ने जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने व कानून व्यवस्था के लिए पर्याप्त सख्या मे पुलिस, आरएसी, होमगार्ड, सीएपीएफ फोर्स की तैनाती की गई है।

21 क्यूआरटी टीमें बनाई

जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को सुपरवाइजरी अधिकारी नियुक्त किया गया है। चुनाव के लिए 23 पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारी, 243 पुलिस मोबाइल टीमें, 7 कलस्टर मोबाइल टीमें लगाई गई जो निरन्तर अपने क्षेत्र मे भ्रमणशील रहेगी। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने को त्वरित कार्यवाही करने के लिए जिले में 21 क्यूआरटी टीमें बनाई गई है। जिसमे सीएपीएफ व आरएसी के अधिकारी/जवान तैनात किए गए है।

रिजर्व पुलिस बल भी रहेगा

एसपी के अनुसार मतदान केन्द्रों पर 6092 सुरक्षा कर्मियो को तैनात किया गया है। जिसमे 340 क्रिटिकल बूथों पर 1191 सीएपीएफ के सशस्त्र जवान तैनात रहेगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रिजर्व पुलिस बल तैनात किया गया है। चुनाव के दौरान आपराधिक एवं अंवाछनीय गतिविधियों की रोकथाम को अन्तराज्जीय व अन्तरजिला पर स्थापित नाको पर पुलिस बल व विधानसभा क्षेत्रों में एफएस व एसएसटी टीमें तैनात रहेगी जो राउण्ड द क्लाक सजग नाकाबन्दी व चैकिंग करेंगे। जिला बाड़मेर व बालोतरा के समस्त वृत्ताधिकारी/थानाधिकारी पुलिस टीम के साथ अपने अपने हल्का क्षेत्र मे निरन्तर भ्रमणशील रहते हुए पूर्ण निगरानी रखेंगे।

Home / Special / मतदान केंद्रों पर 6092 पुलिस अधिकारी और सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात, 340 क्रिटिकल बूथों पर सशस्त्र जवान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो