scriptIPL 2024: सुनील नरेन का ऑलराउंड प्रदर्शन, लखनऊ को 98 रन से हरा KKR ने टेबल टॉप किया | Kolkata Knight Riders beat Lucknow Super Giants by 98 runs and top the IPL 2024 points table Sunil Narine allround performance | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024: सुनील नरेन का ऑलराउंड प्रदर्शन, लखनऊ को 98 रन से हरा KKR ने टेबल टॉप किया

LSG vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने 136 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसे लखनऊ की टीम नहीं पा सकी और 16.1 ओवर में मात्र 137 रन पर ढेर हो गई।

नई दिल्लीMay 05, 2024 / 11:42 pm

Siddharth Rai

Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 54वां मामला लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने ऑलराउंडर सुनील नरेन की जोरदार बल्लेबाजी और फिर हर्षित राणा की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से लखनऊ को 98 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने 136 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसे लखनऊ की टीम नहीं पा सकी और 16.1 ओवर में मात्र 137 रन पर ढेर हो गई। लखनऊ की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही। टीम के मात्र दो खिलाड़ी 20 का आंकड़ा पार कर पाये।

ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 21 गेंद पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 36 रन बनाए। वहीं कप्तान केएल राहुल ने 21 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा निकोलस पूरन ने 10 , एश्टन टर्नर ने 16 और आयुष बडोनी ने 15 रन का योगदान दिया। बाकी अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाया।

केकेआर के लिए हर्षित राणा ने 3.1 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने तीन ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए। इन दोनों के अलावा आंद्रे रसेल ने दो और सुनील नरेन ने एक विकेट लिया। नरेन ने इससे पहले 39 गेंद पर सात छक्के और छह चौके की मदद से 81 रनों की पारी खेली थी। उनके इस जोरदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

यह आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की 8वीं जीत है। इसी के साथ उनके 11 मैच में 16 अंक हो गए हैं और वह राजस्थान रॉयल्स को पछाड़ टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। राजस्थान के भी 16 अंक हैं लेकिन केकेआर का नेट रनरेट +1.453 है। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स एक स्थान नीचे खिसककर पांचवे नंबर पर आ गया है। लखनऊ के 11 मैच में 12 अंक हैं।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IPL 2024: सुनील नरेन का ऑलराउंड प्रदर्शन, लखनऊ को 98 रन से हरा KKR ने टेबल टॉप किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो