scriptडेढ़ लाख की जमीन के लिए पिता को फावड़े से काट डाला , मृतक ने की थी चार शादियां | son brutually murder his father | Patrika News
सोनभद्र

डेढ़ लाख की जमीन के लिए पिता को फावड़े से काट डाला , मृतक ने की थी चार शादियां

मृतक की चौथी पत्नी दुर्गावती ने बताया कि कल रात मैं और मेरे पति कमरे में बैठ कर बात कर रहे थे। तभी मेरे पति की पहली पत्नी का बेटा सुरेश आ गया और जमीन में हिस्सा मांगने लगा। मेरे पति से उसकी कहा-सुनी हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि सुरेश उन्हें खींचते हुए घर के बाहर ले गया और वहां रखे फावड़े से उनके ऊपर कई वार किए।

सोनभद्रFeb 16, 2024 / 10:38 pm

anoop shukla

डेढ़ लाख की जमीन के लिए पिता को फावड़े से काट डाला , मृतक ने की थी चार शादियां

डेढ़ लाख की जमीन के लिए पिता को फावड़े से काट डाला , मृतक ने की थी चार शादियां

जमीन की लालच में एक बेटे ने अपने पिता की फावड़े से काटकर हत्या कर मौके से फरार हो गया। मृतक की चौथी पत्नी दुर्गावती ने बताया कि वो जमीन बंटवारे को लेकर नाराज चल रहा था। कल रात वो कहीं से आया और जमीन की हिस्सेदारी को लेकर झगड़ा कर रहा था।
पिता ने देने से मना किया तो बेटे ने गुस्से मे पिता को मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला दुद्धी कोतवाली के बघाड़ू गांव का है। मृतक की पहचान बैजनाथ खरवार (50) पुत्र बुझावन खरवार के रूप में हुई है।
मृतक की पहली पत्नी से है हत्यारोपी बेटा

मृतक की चौथी पत्नी दुर्गावती ने बताया कि कल रात मैं और मेरे पति कमरे में बैठ कर बात कर रहे थे। तभी मेरे पति की पहली पत्नी का बेटा सुरेश आ गया और जमीन में हिस्सा मांगने लगा। मेरे पति से उसकी कहा-सुनी हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि सुरेश उन्हें खींचते हुए घर के बाहर ले गया और वहां रखे फावड़े से उनके ऊपर कई वार किए।
जिससे वो लहूलुहान होकर गिर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शोर सुनकर आस-पास के लोग इकट्‌ठा हुए तो सुरेश मौके से फरार हो गया। हम लोगों ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बैजनाथ ने की थी 4 शादियां

मृतक की पत्नी दुर्गावती ने बताया कि बैजनाथ ने 4 शादियां की थी। पहली पत्नी की मौत हो गई है। जबकि अन्य दो पत्नी छोड़ कर चली गई। मेरे साथ इनकी चौथी शादी हुई है। जमीन में हिस्सेदारी को लेकर अक्सर बात होती थी। बैजनाथ की पहली पत्नी के 4 बच्चे हैं 2 लड़का और 2 लड़की। दोनों लड़कियों की शादी हो चुकी है। जो अपने ससुराल में रहती हैं।
जबकि बेटों सुरेश और अनुज की भी शादी हो चुकी है। जिसमें छोटा बेटा अनुज अपनी पत्नी के साथ ससुराल में रहता है। जबकि बड़ा बेटा सुरेश अपनी पत्नी के साथ बगल में ही एक घर में रहता है।दुर्गावती ने बताया कि पहली पत्नी के मौत के बाद बैजनाथ ने दो शादियां की। जो कुछ दिन बाद बाद छोड़कर चली गईं। बैजनाथ से उनको कोई बच्चा था।
डेढ़ लाख की जमीन के लिए पिता को काट डाला

लोगों ने बताया कि एक साल पहले ही बैजनाथ ने चौथी शादी दुर्गावती से की। जबसे दुर्गावती दुल्हन बनकर आई थी, तभी से वह बैजनाथ पर दबाव डाल रही थी कि जमीन उसके नाम कर दिया जाए। इसी बात को लेकर पहली पत्नी का बेटा सुरेश झगड़ा करता रहता था। यह जमीन करीब सवा बीघे है जिसकी कीमत डेढ़ से दो लाख रुपए के आसपास है। यही जमीन हत्या का कारण बनी।
ASP ने बताया

एडिशनल एसपी नक्सल त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि कल रात बैजनाथ की हत्या की सूचना मिली है। हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। बैजनाथ ने 4 शादियां की थी। चौथी पत्नी जबसे आई है। वो जमीन अपने नाम करने का दबाव बना रही थी।
इसी को लेकर पहली पत्नी के बेटे से अक्सर झगड़ा होता था। इसी को लेकर कल रात भी झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर सुरेश ने अपने पिता की फावड़े से हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो