scriptसमारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान, हर क्षेत्र में आगे बढऩे का आह्वान | Honoring talented students at the ceremony, a call to move forward in | Patrika News
सिरोही

समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान, हर क्षेत्र में आगे बढऩे का आह्वान

सिरोही. कैलाशनगर में प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सिरोहीAug 18, 2019 / 08:23 pm

Bharat kumar prajapat

sirohi patrika news

sirohi

सिरोही. कैलाशनगर में प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शहीद भंवरसिंह के पुत्र राजेन्द्रसिंह, रिटायर्ड सोल्जर करणसिंह का आतिथ्य रहा। लादूराम पुरोहित, अचलाराम माली, विक्रमसिंह देवड़ा, गणेशराम, मोरली सरपंच रेखा मेघवाल, मनादर सरपंच जब्बरसिंह विशिष्ट अतिथि थे। मंचासीन अतिथियों ने विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में आगे बढऩे का आह्वान किया। डायरेक्टर कैलाश माली ने बताया कि प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस दौरान चेतनदास, रणजीतसिंह आदि मौजूद थे।
जूनियर से कम वेतन का विरोध
सिरोही. हजारों शिक्षकों एवं प्रबोधकों को सीनियर होते हुए भी जूनियर से कम वेतन मिलने को लेकर राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. उदयसिंह ने प्रमुख शासन सचिव शिक्षा, कार्मिक एवं वित्त विभाग को ज्ञापन भेजकर न्याय की मांग की है।
ज्ञापन के अनुसार छठे वेतनमान के समय त्रुटिपूर्ण गणना के कारण जुलाई 2013 से पूर्व प्रोबेशन पूर्ण करने वाले अध्यापकों एवं प्रबोधकों को प्रतिमाह 1730 रुपए का नुकसान हुआ। सातवें वेतनमान के अनुसार प्रतिमाह करीब तीन हजार रुपए का नुकसान हो रहा है।
स्कूल बैग वितरित
सिरोही. राजकीय प्राथमिक विद्यालय उपला गोलिया (तेलपीखेड़ा) में भामाशाह वाडेली निवासी महेन्द्र भाई धवल ने विद्यार्थियों को बैग वितरित किए। स्कूल प्रशासन की ओर से भामाशाह का स्वागत किया गया। इस दौरान मूलसिंह देवड़ा, गोपाल मकवाना, एसएमसी अध्यक्ष रामाराम, शैतानराम, दीपाराम चौधरी, रणछोड़ रेबारी, सवाराम गरासिया, समरथाराम रेबारी, जीवाराम रेबारी, खीमाराम, शकाराम गरासिया, राजू रेबारी आदि मौजूद थे।

Home / Sirohi / समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान, हर क्षेत्र में आगे बढऩे का आह्वान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो