scriptपिछले साल से कम हुए 5वीं व 8वीं बोर्ड केे परीक्षार्थी घटे, ये रही वजह | The number of 5th and 8th board candidates decreased since last year, | Patrika News
सीकर

पिछले साल से कम हुए 5वीं व 8वीं बोर्ड केे परीक्षार्थी घटे, ये रही वजह

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 8वीं व 5वीं बोर्ड की परीक्षा जिले में इस बार 90 हजार 486 विद्यार्थी देंगे। इनमें कक्षा पांच के 44 हजार 993 व कक्षा आठ के 44 हजार 993 परीक्षार्थी शामिल है।

सीकरMar 18, 2024 / 12:12 pm

Sachin

पिछले साल से कम हुए 5वीं व 8वीं बोर्ड केे परीक्षार्थी घटे, ये रही वजह

पिछले साल से कम हुए 5वीं व 8वीं बोर्ड केे परीक्षार्थी घटे, ये रही वजह

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 8वीं व 5वीं बोर्ड की परीक्षा जिले में इस बार 90 हजार 486 विद्यार्थी देंगे। इनमें कक्षा पांच के 44 हजार 993 व कक्षा आठ के 44 हजार 993 परीक्षार्थी शामिल है। खास बात ये है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार दोनों परीक्षाओं में 3062 परीक्षार्थी घट गए हैं। पिछली बार कक्षा पांच के 46 हजार 40 व कक्षा आठ के 47 हजार 508 सहित कुल 92 हजार 548 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

पहले आठवीं, फिर पांचवीं की होगी परीक्षा
आठवीं की बोर्ड परीक्षा 28 मार्च से शुरू होगी। अंग्रेजी विषय से शुरू होने वाली परीक्षा चार अप्रैल तक दोपहर दो से शाम 4.30 बजे की पारी में होगी। जबकि पांचवी बोर्ड की परीक्षा 15 से 20 अप्रैल तक आयोजित होगी। परीक्षा का समय सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे रहेगा। जिले में पांचवी की परीक्षा 471 व आठवीं की परीक्षा 359 परीक्षा केंद्रों पर होगी।

ई ग्रेड वालों को दुबारा देनी होगी परीक्षा
आठवीं बोर्ड परीक्षा में ई ग्रेड पर विद्यार्थियों को फिर से परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में 32 या इससे कम प्रतिशत आने पर विद्यार्थियों को ये ग्रेड दी जाएगी। जिसे सप्लीमेंट्री मानते हुए विद्यार्थी को फिर से परीक्षा देनी होगी। 33 से 40 फीसदी अंक पर डी, 41 से 60 फीसदी अंक पर सी, 61 से 80 फीसदी अंक पर बी तथा 81 से 100 प्रतिशत अंक पर विद्यार्थी को ए ग्रेड दी जाएगी। परीक्षा में बीस अंक सत्रांक व 80 अंक लिखित मूल्यांकन के तय किए गए हैं। सत्रांक के 20 में से पांच अंक उपस्थिति व 15 अंक एसए-1, एसए-2 अन्य शैक्षिक व्यक्तिगत गुण, अभिवृत्ति आधारित गतिविधियां के आधार पर तय होंगे।

सीबीएससी स्कूलों की तरफ बढ़ा रुझान
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 8वीं व 5वीं बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों की घटी संख्या की वजह सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड की स्कूलों के प्रति अभिभावकों का बढ़ता रुझान बड़ी वजह माना जा रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से इन बोर्ड की पढ़ाई को बेहतर मानने की धारणा अब आम हो गई है।

इनका कहना है:-
8वीं की परीक्षा 28 मार्च व 5वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा की तैयारियां की जा रही है। आठवीं में ई-ग्रेड आने पर विद्यार्थी को पूरक परीक्षा देनी होगी।
घीसाराम भूरिया, एडीईओ(प्रारंभिक शिक्षा विभाग), सीकर।

Home / Sikar / पिछले साल से कम हुए 5वीं व 8वीं बोर्ड केे परीक्षार्थी घटे, ये रही वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो