scriptVIDEO राजस्थान चुनाव : बोरे में भरकर लाए 35 लाख रुपए, पुलिस ने पूछा तो मिला यह जवाब | Police Seized RS 35 lakhs in Sadulpur Churu Rajasthan | Patrika News
सीकर

VIDEO राजस्थान चुनाव : बोरे में भरकर लाए 35 लाख रुपए, पुलिस ने पूछा तो मिला यह जवाब

इतनी बड़ी मात्रा में रुपए जब्त करने की इस कार्रवाई को राजस्थान के चूरू जिले में सादुलपुर पुलिस ने अंजाम दिया है।

सीकरNov 14, 2018 / 05:12 pm

vishwanath saini

Police Seized RS 35 lakhs in Sadulpur Churu Rajasthan

Police Seized RS 35 lakhs in Sadulpur Churu Rajasthan

सादुलपुर. राजस्थान से लगती हरियाणा सीमा इलाके में 35 लाख रुपए जब्त किए जाने की खबर है। फिलहाल यह तय नहीं हो पाया है कि यह राशि राजस्थान विधानसभा चुनाव में काम लेने के मकसद से लाई गई थी या नहीं। इतनी बड़ी मात्रा में रुपए जब्त करने की इस कार्रवाई को राजस्थान के चूरू जिले में सादुलपुर पुलिस ने अंजाम दिया है।

यह है पूरा मामला
-राजस्थान विधानसभा चुनाव अंतर्गत सादुलपुर क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान स्थानीय पुलिस ने दो कार चालकों से अलग अलग कार्रवाई में 35 लाख रुपए से भी अधिक बरामद किया है।
-सादुलपुर थाना अधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात्रि को नाकाबंदी के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर हिसार की ओर से आ रही एक बलेरो कार चालक को रोककर पूछताछ की।
-पुलिस पूछताछ में कार चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिस पर कार की तलाशी ली।
-तलाशी के दौरान कार में 30 लाख 23 हजार 400 रुपए नगद बरामद किया।
-कार में सवार नेमीचंद बन्ना डूंगरगढ़ निवासी से पूछताछ की गई तो वह कार से बरामद रुपयों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया था।
-इसके अलावा बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर कार चालक हरियाणा के सिवानी निवासी पवन कुमार के कब्जे से पांच लाख रुपए नगद बरामद किए हैं।
-यह कार चालक हरियाणा की ओर से सादुलपुर की ओर आ रहा था।
-सादुलपुर थाना अधिकारी ने बताया कि जब्त राशि की जांच कर उचित कार्रवाई के बाद ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
-उन्होंने बताया कि राशि किस उद्देश्य से कार में रखकर लाई जा रही थी या फिर विधानसभा चुनाव अंतर्गत राशि का उपयोग होना था आदि सभी की जांच करने के बाद ही वास्तविक स्थिति का खुलासा होगा।

Home / Sikar / VIDEO राजस्थान चुनाव : बोरे में भरकर लाए 35 लाख रुपए, पुलिस ने पूछा तो मिला यह जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो