scriptएसडीएम ने पूछा तो राष्ट्रगान भी नहीं गा पाया शिक्षक | SDM asked-national anthem can not be teacher | Patrika News
श्योपुर

एसडीएम ने पूछा तो राष्ट्रगान भी नहीं गा पाया शिक्षक

एसडीएम ने पूछा तो राष्ट्रगान भी नहीं गा पाया शिक्षकश्योपुर एसडीएम ने ग्राम रतोदन के स्कूलों का किया निरीक्षण

श्योपुरJul 15, 2019 / 08:47 pm

jay singh gurjar

sheopur

एसडीएम ने पूछा तो राष्ट्रगान भी नहीं गा पाया शिक्षक

बड़ौदा,
एसडीएम श्योपुर रूपेश उपाध्याय ने सोमवार को बड़ौदा तहसील क्षेत्र के ग्राम रतोदन के स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान शासकीय हाइस्कूल में महज पांच छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले। यही नहीं एसडीएम उपाध्याय ने विद्यालय के एक शिक्षक बालाराम सुमन ने राष्ट्रगान गाने को कहा तो शिक्षक सुमन राष्ट्रगान भी नहीं गा पाया। इस पर एसडीएम ने शिक्षक को फटकार भी लगाई।
इसके साथ ही मिडिल स्कूल में बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता जांच ने हिंदी और अंग्रेजी की किताबें पढ़वाई तो बच्चे किताबें भी नहीं पढ़ पाए। यहां शिक्षक रामगोपाल पारोदिया और शिक्षिका विमला दधीच अनुपस्थित पाए गए। जबकि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक महावीर जाट अनुपस्थित मिले। साथ ही मीनू के अनुसार भी भेाजन नहीं मिला। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने शासकीय अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया, जहां गंदगी मिली और अव्यवस्थाएं पाई। इस दौरान तहसीलदार बड़ौदा आनंद गोस्वामी, आरआई दिव्यराज धाकड़ आदि मोजूद रहे।
निरीक्षण के बाद एसडीएम उपाध्याय ने बताया कि जिस शिक्षक से राष्ट्रगान भी नहीं आया, जबकि शिक्षक डबल एमए है। उपाध्याय ने बताया कि अपना निरीक्षण प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा जाएगा।

Home / Sheopur / एसडीएम ने पूछा तो राष्ट्रगान भी नहीं गा पाया शिक्षक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो