scriptशाहजहांपुर पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, जानिए क्या कहा | UP Deputy CM dr. dinesh sharma visit in shahjahanpur | Patrika News
शाहजहांपुर

शाहजहांपुर पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, जानिए क्या कहा

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के साथ इस बीच मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी मौजूद थे।

शाहजहांपुरOct 27, 2018 / 01:13 pm

suchita mishra

minister

minister

शाहजहांपुर। यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने शाहजहांपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचकर शहीद स्तम्भ का शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी मौजूद थे। इस बीच उपमुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित कर शाहजहांपुर को वीरों की नगरी बताते हुए शहीदों को नमन किया। उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने सिर्फ शिलान्यास करने का काम किया। सरकार ने अधूरे पड़े कार्यो को पूरा कराया। प्रदेश में अब तक जंगल राज कायम था। इस बीच उपमुख्यमंत्री बच्चों के भविष्य पर भी बात की और कहा कि यूपी सरकार नकल विहीन परीक्षा के लिए सरकार कटिबद्ध है। दिसंबर 2018 तक शिक्षकों के सभी रिक्त पद भर दिए जाएंगे। 16 दिन में बोर्ड की परीक्षा करा ली जाएंगी। नकल माफियाओं को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह इमरान खान को मोदी का डर है। उसी तरीके से सभी दलों को मोदी और योगी का भी डर है।

Home / Shahjahanpur / शाहजहांपुर पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, जानिए क्या कहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो