scriptग्रामीण सड़क के कई विकास के कार्य अधूरे | Work of many development of rural roads incomplete | Patrika News
शाहडोल

ग्रामीण सड़क के कई विकास के कार्य अधूरे

कमिश्नर ने दिए पूरा कराने के निर्देश

शाहडोलJul 20, 2019 / 08:16 pm

lavkush tiwari

Work of many development of rural roads incomplete

Work of many development of rural roads incomplete

शहडोल. कमिश्नर आरबी प्रजापति ने कमिश्नर सभागार में ग्रामीण सड़क विकास प्रधिकरण के तहत निर्माण कार्यों, प्रशासनिक व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों की संभागीय समीक्षा बैठक लेकर ग्रामीण सड़क विकास के जिला प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने जिलो में निरंतर भ्रमण करें तथा सड़क के निर्माण कार्यों के प्राक्कलन अनुसार गुणवत्ता कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि संभाग की ऐसी सड़कंे जहां निर्धारित मात्रा से अधिक भार के वाहन चलते हंै, उन्हें चिन्हित करें और अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश रोकने प्रभावी कार्यवाही करें। बैठक में बताया गया कि जिले के 61 मार्गों में से 44 का कार्य चल रहा है, जिनमें अधिकंाश पूर्णता की ओर है। बैठक में वन क्षेत्र से गुजरने वाली सड़कों की भी जानकारी ली गई। बताया गया कि एक मार्ग भोपाल में स्वीकृत के लिए लंबित है। कमिश्नर ने निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में पुल-पुलिया के कार्यों की भी समीक्षा की गई बताया गया कि फेज-3 के लिए कार्यों का चिन्हांकन कर लिया गया है जिन्हें योजना समिति से स्वीकृत लेकर प्रारंभ कराने की कार्यवाही की जायेगी। बताया गया कि फेज-3 के स्कूल, अस्पताल एवं बाजारों को जोडऩे हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। कमिश्नर ने शहडोल जिले के विचारपुर में स्थापित गुरूकुलम एवं ज्ञानोदय विद्यालय तक की सड़क को योजना में शामिल कर मार्ग निर्माण कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अनूपपुर जिले के 40 कार्यों में से 6 पूर्ण कराए जा चुके हैं। शेष कार्यों को माह दिसम्बर तक पूर्ण करा लिया जाएगा। इन कार्यों में से एक कार्य वन भूमि में होने के कारण केन्द्र से स्वीकृत की अपेक्षा है। इसी तरह उमरिया जिले में कुल 15 कार्यों में निर्माण किया जा रहा है। जिन्हें निर्धारित अवधी में पूर्ण कराने के प्रयास किए जा रहे हंै। कमिश्नर ने निर्माण कार्यों में उपयोग की जाने वाली सामग्री की रायल्टी क संबंध में जानकारी ली जिस पर बताया गया कि शहडोल जिले में 55 लाख, उमरिया जिले में 34 लाख तथा अनूपपुर जिले में 25 लाख की रायल्टी जमा कराई जा चुकी है। कमिश्नर ने संभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित गाईड लाइन तथा समय-सीमा के अनुसार गुणवत्तायुक्त कार्य कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य महाप्रबंधक यूबी सिंह, महाप्रबंधक शहडोल जेपी गुप्ता, उमरिया केएल कछावा अनुपपुर के महाप्रबंधक उपस्थित थे।

Home / Shahdol / ग्रामीण सड़क के कई विकास के कार्य अधूरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो