scriptजानिए क्यों है जानलेवा यह पदार्थ | Know why this substance is deadly | Patrika News
शाहडोल

जानिए क्यों है जानलेवा यह पदार्थ

चित्रकला से बताए बचाव के उपाय

शाहडोलOct 17, 2019 / 08:43 pm

lavkush tiwari

Know why this substance is deadlyजानिए क्यों है जानलेवा यह पदार्थ

Know why this substance is deadlyजानिए क्यों है जानलेवा यह पदार्थ,जानिए क्यों है जानलेवा यह पदार्थ,जानिए क्यों है जानलेवा यह पदार्थ

शहडोल. राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सिगरेट, गुटखा एवं तम्बाकू उत्पाद नियंत्रण हेतु विभिन्न स्तरों पर सतत् कार्यवाही जारी है। इसके प्रचार-प्रसार एवं युवा वर्गो को तम्बाकू के दुष्परिणामों से परिचित कराने हेतु स्थानीय सरस्वती उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय शहडोल में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को प्रोत्साहन स्वरूप पुरूस्कृत किया गया। विजेताओं में चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत शांति गुप्ता कक्षा-10 प्रथम, सोहानी सोनी कक्षा-09 द्वितीय एवं अनामिका कक्षा-11 तृतीय रही, इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में अनिकेत पयासी कक्षा-08 प्रथम, शिवम श्रीवास्तव कक्षा-08 द्वितीय एवं रिया तिवारी कक्षा-08 तृतीय रही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 राजेश पाण्डेय ने सिगरेट, गुटखा एवं तम्बाकू निषेध के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल, कॉलेजो एवं सार्वजनिक स्थानों में तम्बाकू उत्पाद एवं विक्रय निषेध है। कोटप्पा अधिनियम के परिपालन में यह प्रावधानित है कि शैक्षणिक संस्थाओं के 100 मीटर के दायरे में सिगरेट, गुटखा एवं तम्बाकू उत्पाद प्रतिबंधित किया गया है। उल्लंघन करने पर सजा एवं अर्थदण्ड का प्रावधान है। नोड़ल अधिकारी डॉ. पुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से शैक्षणिक संस्थाओं में तम्बाकू मुक्त परिसर बनाने की कार्यवाही जारी है। आयोजित कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज डॉ. नमन अवस्थी, सहायक प्रध्यापक मेडिकल कॉलेज डॉ. पुष्पराज सिंह, प्राचार्य सरस्वती स्कूल जितेन्द्र मिश्रा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो