scriptसितंबर माह में अलग-अलग दिन रद्द रहेंगी आठ ट्रेनें | Eight trains will be canceled on different days in September | Patrika News

सितंबर माह में अलग-अलग दिन रद्द रहेंगी आठ ट्रेनें

locationशाहडोलPublished: Aug 24, 2019 09:36:44 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

परिवर्तित मार्ग से चलेगी उत्कल एक्सप्रेस

Eight trains will be canceled on different days in September

Eight trains will be canceled on different days in September

शहडोल. उतर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल अंतर्गत तुगलाकाबाद-पलवल खंड में चौथी नवनिर्मित लाइन के लिए नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य गुरुवार से शुरू हो गया और आठ सितंबर तक चलेगा। इस दौरान अन्य जोन के अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से होकर गुजरने वाली बिलासपुर-कटनी रेलवे मार्ग की आठ ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेगी। वहीं दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से गंतव्य तक पहुंचेंगी।
यह ट्रेनें रहेगी रद्द
रद्द रहने वाली ट्रेनों में पांच सितम्बर को जम्मूतवी से चलने वाली 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। तीन सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। छह सितम्बर को निजामुद्दीन से चलने वाली 12824 निजामुदीन-दुर्ग सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी। पांच सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 12823 दुर्ग-निजामुदीन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस रदद रहेगी। छह सितम्बर को जम्मूतवी से चलने वाली 18216 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। चार सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 18215 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। आठ एवं 11 सितम्बर को अमृतसर से चलने वाली 18508 अमृतसर-विशाखापट्नम हीराकुंड एक्सप्रेस रद्द रहेगी। पांच एवं छह सितम्बर को विशाखापट्नम से चलने वाली 18507 विशाखापट्नम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेगी उत्कल
दिनांक एक, तीन, चार, पांच एवं छह सितम्बर को पुरी से चलने वाली 18477 पुरी-हरिद्वार कलिंग उत्कल एक्सप्रेस वाया आगरा केंट, मिथवाल, खुर्जा, मेरठ सिटी व टपरी होकर चलेगी। इसी प्रकार छह से आठ सितम्बर तक हरिद्वार से चलने वाली 18478 हरिद्वार-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस वाया मेरठ सिटी, खुर्जा, मिथवाल, आगरा केंट होकर चलेगी।
नहीं आई दो ट्रेंने, शहडोल में ठहरी दो ट्रेनें
संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में शनिवार को अंबिकापुर-जबलपुर एवं अंबिकापुर-शहडोल ट्रेन नहीं आई। बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन और चिरमिरी-चंदिया ट्रेन को शहडोल में ही रोका गया। इसके अलावा भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 1.24 बजे के स्थान पर ढ़ाई घंटे देरी से सुबह 3.52 बजे आई। जिससे संबंधित यात्रियों को परेशानियों हुई।
समय से पहले आ गई छह ट्रेनें
शनिवार को छह ट्रेनें अपने निर्धारित समय से पहले आ गई। छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस पन्द्रह मिनट पहले 23.20 बजे आई। हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सपे्रस दस मिनट पहले सुबह 6.10 बजे पहुंची। नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 13 मिनट पहले सुबह 6.57 बजे आई। बरौनी-गोंदिया एक्सपे्रस दस मिनट पहले सुबह 9.05 बजे पहुंची। भोपाल-बिलासपुर पेंसेन्जर व इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस पांच मिनट पहले आई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो