scriptकिसानोंं को दिलाई जाए फसलों की क्षतिपूर्ति राशि | Compensation for crops to be given to farmers | Patrika News
शाहडोल

किसानोंं को दिलाई जाए फसलों की क्षतिपूर्ति राशि

धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा दस सूत्रीय मांगो का ज्ञापन

शाहडोलFeb 18, 2019 / 09:48 pm

brijesh sirmour

Compensation for crops to be given to farmers

Compensation for crops to be given to farmers

शहडोल. संभागीय मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर के सामने भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में सोमवार को धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन की शुरूआत पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद की गई। इस दौरान संघ के प्रांत मंत्री और संभागीय प्रभारी होरीलाल जायसवाल और जिला शाखा के अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान के लिए सार्थक प्रयासों पर जोर दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि वर्ष 2018 में प्राकृतिक आपदा एवं कीट व्याधि से नष्ट हुई सोयाबीन की फसलों की क्षतिपूर्ति राशि दिलाई जाए। धान की फसल की बीमा राशि दिलाई जाए। पाले से नष्ट हुई अरहर एवं सब्जी फसलों की क्षतिपूर्ति दिलाई जाए। जयसिंहनगर क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाई जाए । छत्तीसगढ राज्य की तरह धान फसल का उपार्जन मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल किसानों को दिया जाए। पिछले वर्ष की तरह गेहूं का समर्थन मूल्य दो हजार रुपए प्रति क्विंटल किया जाए। बीज उत्पादकों को कृषक समृद्धि योजना के तहत गेंहू बीज पर 265 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान कराया जाए। वनवासी किसानों को आवंटित वन भूमि का विवरण उनके खसरे में दर्ज किया जाए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयङ्क्षसहनगर का सप्ताह में तीन कार्य दिवस गोहपारू में नियत किया जाए और एक मार्च से प्रारंभ होने वाले अरहर खरीदी केन्द्र गोदाम स्तर पर न की जाकर मंडी परिसर में किया जाए।

Home / Shahdol / किसानोंं को दिलाई जाए फसलों की क्षतिपूर्ति राशि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो