scriptमौसमी बीमारियों से करें बचाव | Avoid Seasonal Diseases | Patrika News
शाहडोल

मौसमी बीमारियों से करें बचाव

चिकित्सकों ने दिए आवश्यक सुझाव

शाहडोलJul 21, 2019 / 08:17 pm

brijesh sirmour

jaipur

Avoid Seasonal Diseases

धनपुरी. बारिश का मौसम आते कई तरह की बीमारियां अपने आप फैलने लगती है, जिनकी जानकारी एवं सावधानी के अभाव में आम जनमानस बीमार होने लगता है। कोयलांचल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एपी मोहंती ने बताया कि बारिश के मौसम में खाने पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए, स्वस्थ रहने के लिए बाहर की खाद्य सामग्री को बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए। अपने घरों के आसपास साफ -सफाई रखनी चाहिए एवं समय-समय पर कीटनाशकों का उपयोग करना चाहिए। ताकि मच्छर वहां पर पनप न सके बरसात के मौसम में कूलर से पानी निकाल देना चाहिए, क्योंकि पानी में तरह-तरह के बैक्टीरिया जन्म लेते हैं और कूलर की हवा के माध्यम से हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं।
साग-सब्जियों की सफाई का विशेष ध्यान रख कर पकाएं। बरसात के मौसम में पानी उबालकर और अच्छी तरह से छानकर पीना चाहिए। तेज बुखार आने पर मलेरिया व टाइफाइड की जांच अवश्य करानी चाहिए और ज्यादा तेज बुखार होने पर चिकित्सक से परामर्श लेकर ही दवा खाएं।

Home / Shahdol / मौसमी बीमारियों से करें बचाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो