scriptदिल की सेहत बताने वाली स्मार्ट वॉच की रिपोर्ट से घबराएं नहीं | don,t get scared from the health report of smart watch | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

दिल की सेहत बताने वाली स्मार्ट वॉच की रिपोर्ट से घबराएं नहीं

अमरीकी स्मार्टफोन कंपनी की स्मार्टवॉच के फीचर्स को अमरीकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्टे्रशन के एक्सपर्ट ने उपयोगी बताया है।

जयपुरSep 21, 2018 / 07:53 pm

manish singh

smart watch, health, heart, running, apple, america

दिल की सेहत बताने वाली स्मार्ट वॉच की रिपोर्ट से घबराएं नहीं

अमरीकी स्मार्टफोन कंपनी की स्मार्टवॉच के फीचर्स को अमरीकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्टे्रशन के एक्सपर्ट ने उपयोगी बताया है। ये भी कहा है कि स्मार्टवॉच के फीचर्स से हृदय संबंधी सही जानकारी मिलती है। समय रहते इसका मूल्यांकन कर एक्सपर्ट की सलाह ली जाए तो हृदय संबंधी समस्याओं से बचा जा सकता है। वहीं इस फीचर्स पर कुछ डॉक्टरों का कहना है कि एक नामी प्रोडक्ट द्वारा दिल की सेहत जांचकर रिपोर्ट देना लोगों को भयभीत करने या अस्पताल के चक्कर लगाने का कारण बन सकता है।

एप्पल कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेफ विलियम्स जिन्होंने इस वॉच की डिजायनिंग का पूरा काम किया है, वे बताते हैं कि वॉच व्यक्ति के सेहत की निगरानी करने वाला सबसे सटीक उपकरण है। अमरीकी हार्ट एसोसिएशन के हेड आइवर बेंजामिन कहते हैं कि वॉच दिल की सेहत का करीब से खयाल रखती है जिससे व्यक्ति लंबे समय तक स्वस्थ रह सकता है। फिजिशियन्स ने वॉच को उन रोगियों के लिए फायदेमंद बताया है जिनकी धडकऩ हमेशा असामान्य रहती है और उन्हें इसका पता नहीं चल पाता है। अमरीकी हार्ट एसोसिएशन के हेड आइवर बेंजामिन का कहना है कि वॉच दिल की सेहत का बहुत करीब से खयाल रखती है जिससे व्यक्ति लंबे समय तक स्वस्थ रह सकता है। वॉच से भविष्य में या अचानक होने वाली हृदय रोग संबंधी बीमारी का पता पहले चल सकता है। एफडीए ने वॉच को क्लास-टू मेडिकल डिवाइस बताने के साथ इसे एक सरल उपकरण बताया है जिससे सेहत संबंधी कई तरह की समस्याओं से बचा जा सकता है।

डॉक्टर के पास जाना कोई गलत बात नहीं

वॉच के अलर्ट के बाद डॉक्टर के पास जाना गलत बात नहीं है, पर इसको लेकर बहुत लंबी जांचों से गुजरना पड़े और दवाएं शुरू हो जाएं तो परेशानी हो सकती है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के क्लीनिकल रिसर्च इन कॉर्डियोलॉजी के डायरेक्टर ग्रेगरी मार्कस कहते हैं कि स्मार्ट वॉच जब हृदय संबंधी तकलीफ बता रही है तो डॉक्टरी सलाह पर ईसीजी कराएं। रिपोर्ट पर घबराएं नहीं चिकित्सकीय परामर्श लें। इससे कोई परेशानी नहीं होगी।

Home / Science & Technology / दिल की सेहत बताने वाली स्मार्ट वॉच की रिपोर्ट से घबराएं नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो