scriptयहां दो धड़ों में बंट गया छात्रसंघ | The Students' Union has been split into two factions | Patrika News
सवाई माधोपुर

यहां दो धड़ों में बंट गया छात्रसंघ

कस्बे में छात्र राजनीति चर्चा का विषय बनी हुई है। कॉलेज प्रशासन की ओर से एक धड़े को कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है।

सवाई माधोपुरJan 29, 2017 / 09:37 pm

Abhishek ojha

राजकीय महाविद्यालय खण्डार में छात्रसंघ उद्घाटन को लेकर छात्र संघ पदाधिकारी दो धड़ों में बंट गए। एक धड़े की ओर से सोमवार सुबह 11 बजे छात्रसंघ उद्घाटन एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। 
इसे लेकर कस्बे में छात्र राजनीति चर्चा का विषय बनी हुई है। कॉलेज प्रशासन की ओर से एक धड़े को कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है। 

इसके बाद भी वे अपने स्तर पर कार्यक्रम कर रहे है। छात्र संघ अध्यक्ष प्रियंका बैरवा ने बताया कि छात्र संघ उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस कमेटी सचिव प्रशांत बैरवा, जिलाध्यक्ष शिवचरण बैरवा, प्रधान मनोरमा शुक्ला, सरपंच रूकमणि मथुरिया होगी। अध्यक्षता पूर्व मंत्री अशोक बैरवा करेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 
उधर, इस संबंध में कॉलेज प्राचार्य डॉ. अंसार अहमद ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्र संघ उद्घाटन समारोह की अनुमति नही दी गई है। 

छात्र स्वयं की इच्छा कॉलेज परिसर के समीप स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय के सामने स्थित खाली स्थान पर कार्यक्रम कर रहे है। 
छात्र राजनीति सद्भाव व समरसता पूर्ण हो

अशोक बैरवा पूर्व मंत्री ने बताया कि छात्र संघ के शपथ ग्रहण समारोह में कॉलेज प्रशासन पर सरकारी एवं राजनीतिक दबाव डालकर छात्रों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 
इसमें पूर्व मंत्री नमोनारायण मीणा व उन्हें कार्यक्रम में बुलाने पर छात्र संघ अध्यक्ष व कॉलेज प्रशासन पर दबाव डालकर कार्यक्रम को निरस्त करने का प्रयास किया जा रहा है, जो उचित नहीं है। छात्र राजनीति स्वच्छ लोकतांत्रिक सद्भाव व समरसता पूर्ण होनी चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो