scriptशान से लहराया तिरंगा, मनाया आजादी का जश्न | Celebrated independence day with great geal | Patrika News
सवाई माधोपुर

शान से लहराया तिरंगा, मनाया आजादी का जश्न

शान से लहराया तिरंगा, मनाया आजादी का जश्न

सवाई माधोपुरAug 17, 2019 / 01:22 pm

Vijay Kumar Joliya

स्वतंत्रता दिवस: महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने पुलिस लाइन मैदान में किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस: महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने पुलिस लाइन मैदान में किया ध्वजारोहण

सवाईमाधोपुर. जिले भर में गुरुवार को देश का 73वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास (स्वतंत्र प्रभार) जन अभियोग निराकरण, अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ विभाग राज्यमंत्री ममता भूपेश ने ध्वजारोहण कर व तिरंगे को सलामी देकर समारोह का आगाज किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर महेन्द्र लोढ़ा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री, जिला कलक्टर व अन्य ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस दौरान सरकारी व निजी विद्यालयों के करीब 1400 छात्र-छात्राओं ने शारीरिक शिक्षकों के नेतृत्व में व्ययाम प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने नृत्य व अन्य देश भक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। मार्च पास्ट में राजस्थान पुलिस पुरुष बटालियन को प्रथम एवं शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी विंग को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में राबाउमावि मानटाउन को प्रथम एवं राबाउमावि शहर को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. एसपी सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, एडीएम महेन्द्र लोढा, जिला परिषद सीईओ किशोर कुमार, एएसपी उमेश ओझा, नगर परिषद सभापति सुनिता सिंहल सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा आमजन एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।इससे पूर्व जिला कलक्टर डॉ. एसपी सिंह ने कलक्टर आवास एवं कलक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, नगर परिषद सहित सभी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। इसी क्रम में शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. ओपी शर्मा ने ध्वजारोपण किया।

इसी क्रम में विद्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ग्लोबल पैरामेडिकल व नर्सिंग कॉलेज में निदेशक आरके मीणा ने ध्वजारोहण किया। श्री महावीर जैन उच्च प्राथमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि हुकुमचन्द जैन ने ध्वजारोहण किया। ओजस्वी एजुकेशन एण्ड रिसर्च सेंटर में आचार्य लोकेन्द्र शर्मा ने ध्वजारोहण किया। नामदेव सीनियर सेके ण्डरी स्कूल में प्राचार्य अर्चना शर्मा ने झण्डारोहण किया। सेंट नामदेव इंग्लिश स्कूल में बलराम गोयल ने ध्वजारोहण किया। इसी क्रम में फस्र्ट स्टेप इंग्लिश स्कूल में व्यवस्थापक ओजस्वी शर्मा ने ध्वजारोहण किया। महाराजा हम्मीर महाविद्यालय में संस्था अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजावत ने ध्वजारोहण किया। जमवाय कन्या महाविद्यालय में मुख्य अतिथि डॉ. जयजय कंवर, जमवाय टीटी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. अनूप कुमार शर्मा ने, जेपीएस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में संस्था सदस्य लक्ष्मीनारायण शर्मा ने, जमवाय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य कानजी गुर्जर ने ध्वजारोहण किया। राउप्रा संस्कृत विद्ययालय में मुख्य अतिथि डॉ. नगेन्द्र शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार राउप्रावि खेडली कलां में मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य जसकौर मीणा ने ध्वजारोहण किया।

शिवाड़ के युवाओं के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा रैली निकाली गई। युवा हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति गीतों पर नाचते गाते व भारत माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। गौतम आश्रम से रवाना हुई रैली मुख्य बाजार में होती हुई शिव मंदिर तक पहुंची। रैली का जगह-जगह कस्बेवासियों ने स्वागत किया। कार्यक्रम से जुड़े व्यापारी तेजकरण सोनी, शौर्य पारीक, पंकज पाराशर, सोनू, शुभम सोनी, विकास, रणवीर, दिव्यांशु, कान्हा माली, अरशद एवं समस्त ग्रामीण मौजूद थे।

मलारना डूंगर. कस्बा सहित आस-पास के क्षेत्र में गुरुवार को आजादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपखण्ड स्तरीय समारोह में तहसीलदार एवं कार्यवाहक उपजिला कलक्टर धनराज मीणा से सुबह साढ़े 8 बजे ध्वजारोहण किया। वहीं विद्यार्थियों ने देश भक्ति के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व सुबह 8 बजे तहसीलदार ने तहसील कार्यालय पर झंडा फहराया। थाना भवन पर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह, राजीव गांधी सेवा केंद्र पर सरपंच मुकेश नावरिया, सीएचसी भवन पर डॉ.सैयद सुहेल अली ने तिरंगा फहराया।
इसी तरह ग्राम पंचायत बहतेड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच शाहिना बानो, ग्राम पंचायत बिच्छीदोना में सरपंच इरफान खान, ग्राम पंचायत चकबिलोली में सरपंच अजहरुद्दीन, ग्राम पंचायत सांकड़ा में सरपंच अजय मीना, ग्रामपंचायत करेल में सरपंच सुनीता मीना, ग्राम पंचायत निमोद में सरपंच प्रहलाद मीणा ने झंडारोहण किया। इधर, रणथम्भौर नेशनल पार्क से सटे डांग क्षेत्र में बसे तालड़ा गांव में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अथिति वनपाल रामखिलाड़ी मीणा ने झंडा फहराया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 27 प्रतिभाओं को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उपखण्ड स्तरीय समारोह में प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर मारिया खानम, कक्षा 12 वी में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सुमायला काजी को सम्मानित किया गया। इसी तरह कक्षा 10वीं के देवेश मीणा, रानी बानो, अर्पित मावई, पीयूष गुप्ता को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार अशरफ अली, मोहम्मद वासिफ खान, अदस खान भी सम्मानित हुए।
प्रकार सत्यनारायण गुप्ता, सीताराम प्रजापत, मोहनदास स्वामी, गुलाबचंद माली, अभिषेक कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद फरीद, सैयद मुकद्दस अली व ओमप्रकाश मीणा को प्रशंशा पत्र दिया गया। चिकित्सा क्षेत्र में गिर्राज प्रसाद सिंघल, अशोक कुमार महावर, कर्णबिहारी गौतम, दिनेश कुमार सैनी को भी सम्मान मिला। पंचायतीराज क्षेत्र में पुष्पेंद्र जैन, मुकेश कुमार गुर्जरभी प्रशंसा पत्र दिया गया। बनास नदी में डूबते बालक को बचाने पर पीलवा नदी निवासी छुट्टन को बहादुरी के लिए वाम नागरिक के क्षेत्र में साफ सफाई व पौधारोपण में विशेष योगदान के लिए मलारना डूंगर निवासी बाबू दास स्वामी को भी सम्मानित किया गया।

बाटोदा. बाटोदा के अटल सेवा केन्द्र पर सरपंच मोनिका मीना, पुलिस थाने पर थानाधिकारी हेमेन्द्र चौधरी, राउमावि मॉडल विद्यालय में सरपंच मोनिका मीना, जीवद जीएसएस पर कमलेश मीना, अटल सेवा केन्द्र पर सरपंच मनोज मीना, फुलवाड़ा अटल सेवा केन्द्र पर सरपंच काड़ी देवी, मोरपा में आजाद मीना, अरावली कॉलेज बाटोदा में प्राचार्य डॉ. मनोहर लाल मीना, बरनाला अटल सेवा केन्द्र पर सरपंच पुष्पा मीना ने ध्वजारोहण किया।

बालेर. कस्बे सहित आस-पास के गांवों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह कस्बे के राउमावि में आयोजित हुआ।
कुण्डेरा. क्षेत्र के गांव श्यामपुरा, एण्डा, चकेरी, ओलवाडा, शेरपुर व खिलचीपुर आदि गावों में स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया। विद्यालयों में संास्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

मित्रपुरा. राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय उदगांव में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए।
पीपलदा. ग्राम पंचायत मुख्यालय सहित क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास से गुरुवार को मनाया गया। मुख्य समारोह कस्बे मे चन्द्रशेखर आजाद खेल स्टेडियम परिसर में आयोजित हुआ। सरपंच मुकेश मीना ने सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया।
भाड़ौती. भाड़ौती सरपंच रजनी देवी ने राजीव गांधी सेवा केंद्र पर सुबह ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात सरपंच द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाडौ़ती में भी ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इसी प्रकार श्रीपुनीराम मेमोरियल कॉलेज व विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया।

Home / Sawai Madhopur / शान से लहराया तिरंगा, मनाया आजादी का जश्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो