scriptपुलिस आरक्षक से लुटेरा बना आरोपी गिरफ्तार, TI से लेकर SP तक की नाक में किया था दम, जानें कौन है वो पुलिस वाला | Lootera police aarakshak : MP police constable arrested in loot | Patrika News
सतना

पुलिस आरक्षक से लुटेरा बना आरोपी गिरफ्तार, TI से लेकर SP तक की नाक में किया था दम, जानें कौन है वो पुलिस वाला

पुलिस आरक्षक से लुटेरा बना आरोपी गिरफ्तार, टीआई से लेकर एसपी तक की नाक में किया था दम, जानें कौन है वो पुलिसवाला

सतनाFeb 18, 2019 / 05:33 pm

suresh mishra

Lootera police aarakshak : MP police constable arrested in loot

Lootera police aarakshak : MP police constable arrested in loot

सीधी। मध्यप्रदेश पुलिस के लिए सिरदर्द बना लुटेरा आरक्षक आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंच ही गया। बताया गया कि पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक आए दिन लूट की वारदात को अंजाम देता था। यह आरक्षक खाकी वर्दी पहनकर लोगों को धौंस दिखाकर लूट व ठगी का पर्याय बन चुका है। अभी गत माह भी एक ट्रक चालक के साथ लूट किया था, जो मामला अभी ठंडा ही नहीं पड़ा कि बीते दिन एक निजी स्कूल के शिक्षक के साथ लूट कर दी। यह घटना रविवार की दोपहर करीब 12 बजे की है।
ये है मामला
प्रियदर्शनी नगर निवासी विनोद तिवारी पिता विद्यानिधान रविवार को दोपहर शहर के अस्पताल चौराहा स्थित एक पेट्रोल पंप में अपनी बाइक में पेट्रोल डलाने के बाद वापस अपने घर जा रहा था। रास्ते में डिस्ट्रिक कमांडेंट कार्यालय के सामने खड़ा होकर बाथरूम करने लगा। इसी बीच आरक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह बाइक से अपने एक साथी के पास पहुंचकर युवक की तलासी लेने लगा और युवक की जेब से पर्स निकाल लिया गया। जिसमें आधार कार्ड व 4 हजार 450 रुपए थे, जिसे अपने पास रख लिया गया, कहा गया कि चलो पहले अपना घर दिखाओं तब पर्स वापस करूंगा। तब मजबूरी में युवक आरक्षक को साथ में लेकर अपना घर दिखाने ले गया। वहां पहुंचने के बाद आरक्षक मोबाइल से युवक का फोटो लिया और वापस आने लगा, पर्स मांगे जाने पर कहा कि अभी वापस आता हूं, तब पर्स दे दूंगा और वह वहां से चला आया। इंतजार के बाद जब आरक्षक पर्स वापस करने नहीं पहुंचा तब पीडि़त ने कोतवाली पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी आरक्षक के विरूद्ध भादवि की धारा 392 के तहत मामला पंजीवद्ध कर लिया गया है।

Home / Satna / पुलिस आरक्षक से लुटेरा बना आरोपी गिरफ्तार, TI से लेकर SP तक की नाक में किया था दम, जानें कौन है वो पुलिस वाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो