scriptखड़गे का बीजेपी पर हमला – मंहगाई और बेरोजगारी से सिर्फ मोदी खुश, गरीब मर रहे है | Kharge attack on BJP - Only Modi is happy with inflation and unemployment, poor are dying | Patrika News
सतना

खड़गे का बीजेपी पर हमला – मंहगाई और बेरोजगारी से सिर्फ मोदी खुश, गरीब मर रहे है

MP Loksabha 2024 News : रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सतना में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

सतनाApr 25, 2024 / 11:50 am

Himanshu Singh

mallikarjun kharge
मध्यप्रदेश के सतना जिले में राहुल गांधी का दौरा कैंसिल होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे। उन्होंने सतना से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा को जीताने की अपील की। साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं कई जगह घूमा, जहां भी गया, वहां लोगों के प्रमुख मुद्दे महंगाई और रोजगार हैं। मंहगाई से गरीबों की कमर टूट रही है। जान जा रही है। कोई खुश नहीं है, लेकिन एक ही आदमी मोदी खुश है।

मोदी से लोग पूछ रहे कहां है तुम्हारा विकास


कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी ने स्लोगन दिया सबका साथ-सबका विकास, बाकी लोगों का सत्यानाश। लोग पूछ रहे है कि कहां है तुम्हारा विकास? राजीव गांधी ने साइंस और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देकर रॉकेट बनाया। इधर प्रजातंत्र, लोकशाही को मोदी खत्म कर रहे हैं। इनका कहना है कि डॉ. आंबेडकर ऊपर से नीचे भी आएं तो संविधान नहीं बदलेगा। ये मेरे नहीं, उनके अल्फाज है। आपने सुना होगा-पढ़ा होगा। मैं पूछता हूं कि अगर ये सच है तो आपके एमपी लोग क्यों कहते हैं, भागवत क्यों कहते हैं, एमएलए क्यों कहते हैं कि हमको टू थर्ड मेजोरिटी दो, हम संविधान बदलेंगे। ये उनका कहना है। क्या ऐसे इंसान के नेतृत्व को आप वोट देंगे।

ग्रह मंत्री के पास बहुत बड़ी लॉन्ड्री है-खड़गे


मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी के लोगों को छीना, चुराया, सरकारें बनाई। पैसा, पोस्ट देकर और डराकर अपनी पार्टी में लिया। पहले कहते थे कि ये करप्ट हैं। अरे, हमारे पास वो करप्ट थे, तो तुम्हारे पास कैसे अच्छे हो गए। उन्हें बगल में बैठा रहे, मंत्री बना रहे। इनका चोरी का सामान आपने हड़प लिया और उनको फ्री कर दिया। हमारे गृहमंत्री के पास एक बहुत बड़ी लॉन्ड्री है। इसमें एक बहुत बड़ी वॉशिंग मशीन है। शाह की लॉन्ड्री में आदमी को भी धोकर क्लीन कर बाहर कर दिया जाता है। अब तक 27 लोगों को क्लीन कर बाहर निकाला है।

दो आदमी देश का हर सामन बेच रहे


हमारे देश में हर सामान दो ही आदमी बेच रहे हैं। एयरपोर्ट, रोड, रेलवे बेच रहे हैं। अडाणी, अंबानी लेने वाले हैं। मोदी और शाह बेचने वाले हैं। इन्होंने बैंकों को बर्बाद कर दिया। 16 लाख करोड़ अमीरों का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन गरीब किसानों का कर्ज माफ नहीं किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो