scriptVIDEO स्कूल में सांप बिच्छू निकलते हैं सिर पर छत का सीमेंट गिरता है | Snake scorpions leave school in school | Patrika News
सागर

VIDEO स्कूल में सांप बिच्छू निकलते हैं सिर पर छत का सीमेंट गिरता है

हम लोगों को डर लगता है बाथरूम की भी व्यवस्था नहीं

सागरFeb 19, 2019 / 02:47 pm

manish Dubesy

Snake scorpions leave school in school

Snake scorpions leave school in school

स्कूल में सांप बिच्छू निकलते हैं सिर पर छत का सीमेंट हम लोगों को डर लगता है बाथरूम की भी व्यवस्था नहीं
राजेन्द्र साहू. गढ़ाकोटा.

स्कूल में सांप बिच्छू निकलते हैं सिर पर छत का सीमेंट हम लोगों को डर लगता है बाथरूम की भी व्यवस्था नहीं
गढ़ाकोटा. ग्राम पंचायत मगरदा के आदिवासी ग्राम दत्तपुरा के मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले 50 बच्चे कक्षा में भयभीत होकर बैठते हैं। उन्हें केवल यह डर है कि कहीं सांप बिच्छू न आ जाए और न ही छत से सीमेंट का प्लास्टर गिरे। कई बार ऐसा होने वे घायल भी हो चुके हैं। मिडिल क्लास में करीब 50 बच्चे हैं जिसमें छात्राओं की संख्या ज्यादा है ग्राम की छात्राओं ने बताया कि मेरे स्कूल की स्थिति बहुत खराब है। एक कमरे में ही छठवीं सातवीं आठवीं लगती है। कक्षा सातवीं की छात्रा वर्षा शोर, रुकमण अहिरवार ने बतलाया की हम स्कूल रोज आते हैं मध्यान भोजन की व्यवस्था ठीक है किंतु हम लोगों को स्कूल में बैठने में डर लगता है। खासतौर से बरसात के समय छत के ऊपर से पानी गिरता है कभी कभी छत का सीमेंट भी हम लोगों के सिर पर गिरता है साथ में स्कूल की खिड़कियों में सांप बिच्छू भी आते हैं दीवारें टूट फूट गई हैं दीवारों का सीमेंट उखड़ने लगा है। हम लोगों को स्कूल में बैठने में काफी डर लगता है। पढ़ाई से ज्यादा स्वयं की देखरेख की चिंता बनी रहती है। छात्राओं ने बताया कि सांप बिच्छू को देखते ही हम लोग भाग जाते हैं। शिक्षक गांव के लोगों को बुलवाकर उनको मरवा देते हैं या उनकी निकासी करवा देते हैं। शिक्षक अनिल कांत का कहना है कि आजू बाजू में खेत खलिहन है। खुली जगह हैं गांव में सफाई कम रहती है इस कारण से जीव जंतु स्कूल में आ जाते हैं हम लोग उनको भगा देते हैं या मरवा देते हैं इसमें गांव वालों का भी सहयोग मिलता है। बच्चों को बाथरूम की व्यवस्था तो है किंतु एक ही बाथरूम होने से उसमें छात्र प्रवेश कर जाते हैं। नहीं तो बच्चे स्कूल के आसपास बाथरूम करने लगते हैं। हमारे पास थोड़ा सा फंड आता है। उसमें स्कूल की पुताई में ही खर्च हो जाता है फिर भी इस वर्ष के फंड में बाथरूम को ठीक करवाने की कोशिश करूंगा। मैंने सरपंच से भी इसको ठीक कराने को कहा था किंतु उन्होंने भी अभी तक इस पर ध्यान नहीं दिया स्कूल में लगे हैंडपंप मैं लगे पाइप खराब हो जाने के कारण पानी बहुत देर में आता है। इस कारण बच्चे परेशान होते है पीएचई वालों से कहा था तो जवाब मिला शिक्षा विभाग का हैंडपंप है मेरे विभाग का नहीं वह भी सुधारने में आनाकानी करते हैं। ग्राउंड मैं बाउंड्री ना होने के कारण पशु भी घूमते रहते हैं। सचिव ने ग्राउंड में सीसी करवाने के लिए कहा था जो आज तक नहीं हुआ जिसे पूरा ग्राउंड उबड़-खाबड़ है। बच्चे भी दौड़ते गिर भी जाते हैं।
-मैंने स्कूल के हेडमास्टर से स्कूल कहीं अन्य जगह लगाने को कहा था जिससे उसे स्कूल की रिपेयरिंग की जा सके मैं स्कूल की बाउंड्री एवं ग्राउंड में सीसी करवा दूंगा हैंडपंप के लिए मैंने पीएचई के कर्मचारियों को बोल दिया है दो-चार दिन में वह ठीक कर देंगे। इसी प्रकार बालिकाओं के लिए बाथरूम की व्यवस्था अति शीघ्र करने की कोशिश करूंगा मैं स्कूल जा कर देखता हूं वहां क्या काम है उनको शीघ्र करवा दूंगा
महादेव पटेल, सरपंच, ग्राम पंचायत मगरदा

Home / Sagar / VIDEO स्कूल में सांप बिच्छू निकलते हैं सिर पर छत का सीमेंट गिरता है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो