scriptपरिषद की बैठक कराने से भाग रही नगर सरकार, ये है वजह | nagar nigam City Council not meeting city council | Patrika News
सागर

परिषद की बैठक कराने से भाग रही नगर सरकार, ये है वजह

विपक्ष बोला- जनता से जुड़े मामले हो रहे हैं प्रभावित

सागरSep 12, 2018 / 03:33 pm

manish Dubesy

परिषद की बैठक कराने से भाग रही नगर सरकार, ये है वजह

परिषद की बैठक कराने से भाग रही नगर सरकार, ये है वजह

सागर. नगर निगम परिषद की बैठकें इस परिषद के कार्यकाल में एक बार भी समय पर आयोजित नहीं कीं गईं हैं। समय-समय पर संवेदनशील मामला उजागर होने के बाद भी परिषद की बैठकें नहीं बुलाईं गईं ताकि उस मामले से बचा जा सके। यह आरोप नगर निगम में विपक्ष में बैठी कांग्रेस के नेताओं के हैं। नेता प्रतिपक्ष अजय परमार का कहना है कि हद से ज्यादा मामले पेंडेसी में चल रहे हैं। महीने में दो बार परिषद की बैठक आयोजित कराई जाए तो इससे कोई नुकसान नहीं होना था, बल्कि हर कार्य में पारदर्शिता आती लेकिन सत्ता पक्ष मनमाने ढंग से निगम में कार्य कर रही है जिसके कारण आम जनता परेशान हो रही है।


ये बताए जाते हैं संवेदनशील विषय
आवासीस योजना: प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक, आईएचएसडीपी, राजीव आवास योजना, हाऊसिंग फॉर ऑल जैसे योजनाओं में क्या चल रहा है और उनसे वास्तवित हितग्राही कितने दूर हैं, इस पर परिषद में विस्तार से चर्चा होनी चाहिए।


सीवर प्रोजेक्ट: लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग नाम की एजेंसी मनमाने ढंग से काम कर रही है। क्रॉस वैरीफिकेशन के लिए निगम के एक भी इंजीनियर को फुरसत नहीं है। झील के चारों ओर सबसे पहले पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया जाना था लेकिन एजेंसी कहां पर कार्य कर रही है, इसकी जानकारी जिम्मेदारों को नहीं है। हालात यह है कि सिर्फ आंख बंद करके भुगतान हीं किया जा रहा है।


राजघाट: इस पेयजल परियोजना को निगम प्रशासन ने हौआ बनाकर रख दिया है। परिषद के अस्तित्व में आने के बाद से आज तक कैमिस्ट की नियुक्ति नहीं हो पाई है। परमार का आरोप है कि विपक्ष ने कई बार इस परियोजना के संचालन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने की मांग की लेकिन महापौर अभय दरे व सत्ता पक्ष इससे भागते आ रहे हैं।


संपत्ति कर: तीन सालों से मामला विवादित है। निगम को भारी राजस्व की क्षति हो रही है। इसके बावजूद इस मामले को निपटाने में अब तक पूरी परिषद असफल साबित हुई है। इस वर्ष के संपत्ति कर का निर्धारण भी नहीं हो पाया है जबकि वित्तीय वर्ष-2018-19 आधे से ज्यादा गुजर चुका है।

जिम्मेदार बोले
विपक्ष ने अपनी भूमिका निभाने में कभी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। परिषद की बैठक में ही मैंने खुद कहा है कि शहरहित में महीने में दो बैठक बुलाएं ताकि एक भी मामला लंबित न रहे।
अजय परमार, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम

Home / Sagar / परिषद की बैठक कराने से भाग रही नगर सरकार, ये है वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो