scriptमहिला चिकित्सक व जूनियर पर डाक्टर पर हमला कर लूटा, हालत देखकर खड़े हो जाऐंगे रोंगटे | The lady doctor and junior will be attacked by the doctor on the attac | Patrika News

महिला चिकित्सक व जूनियर पर डाक्टर पर हमला कर लूटा, हालत देखकर खड़े हो जाऐंगे रोंगटे

locationरीवाPublished: Jul 21, 2019 08:46:00 pm

Submitted by:

Shivshankar pandey

चोरहटा थाने के रमकुई गांव में हुई घटना, पुलिस पहुंची, देररात होटल से खाना खाकर लौट रहे थे चिकित्सक, बाइक में सवार थे 9 बदमाश

patrika

The lady doctor and junior will be attacked by the doctor on the attac

रीवा। शहर में बेखौफ हो चुके बदमाशों ने शनिवार की देररात बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बाइक से लौट रहे महिला चिकित्सक समेत जूनियर डॉक्टर पर हमला कर बदमाशों ने बाइक व रुपए लूटकर सनसनी फैला दी। गंभीर रूप से घायल हुए जूनियर डाक्टरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक जूडा की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाश फिलहाल पुलिस पकड़ से बाहर है।
खाना खाकर लौट रहे थे वापस
संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ जूनियर डॉक्टर सुनील अग्निहोत्री शनिवार की रात महिला चिकित्सक के साथ बाइक में सवार होकर होटल खाना खाने गए थे। रात करीब एक बजे दोनों लोग खाना खाकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे रमकुंई थाना चोरहटा के समीप पहुंचे तभी तीन बाइकों में सवार 9 की संख्या में बदमाशों ने उनको रोक लिया। जूनियर डॉक्टर कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। चिकित्सक सुनील अग्निहोत्री पर बदमाशों ने राड व लाठी से हमला कर दिया और उनको जमकर पीटा। इस दौरान महिला चिकित्सक ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उनपर भी हमला कर दिया।
चिकित्सक को मरणासन्न हालत में छोडक़र भागे
चिकित्सक को मरणासन्न हालत में छोडक़र बदमाश उनके पास रखे पांच हजार रुपए व बाइक लेकर चंपत हो गए। देररात जैसे ही घटना की सूचना मिली तो हडक़ंप मच गया। गंभीर रूप से घायल हुए जूनियर डॉक्टर को तत्कल उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। चिकित्सक शिशु रोग विभाग में पदस्थ है। वहीं महिला चिकित्सक ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।
देररात पुलिस ने की नाकाबंदी, नहीं मिले बदमाश
इस घटना के बाद पुलिस ने देररात कंट्रोल रुम के माध्यम से पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई। पुलिस पूरी रात बदमाशों की तलाश में लगी रही लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश स्थानीय थे जो बड़े आराम से घटना को अंजाम देकर निकल गए। पुलिस घटनास्थल के आसपास पूछताछ कर बदमाशों का सुराग जुटाने में लगी है।
बदमाशों की तलाश जारी
जूनियर डॉक्टर देररात बाइक से वापस लौट रहे थे जिन पर बदमाशों ने हमला कर लूट की है। पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
अनिमेश द्विवेदी, थाना प्रभारी चोरहटा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो