scriptगांवों में हुए धार्मिक आयोजन, यज्ञ में दी आहुतियां | Religious arrangements in villages, sacrifices offered in yagya | Patrika News
बाड़मेर

गांवों में हुए धार्मिक आयोजन, यज्ञ में दी आहुतियां

काश्मीर में पांच दिवसीय मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न

बाड़मेरJun 17, 2018 / 12:28 am

Ratan Singh Dave

barmer news

barmer news

बाटाडू . कस्बे में स्थित जसनाथ आश्रम में शनिवार को हीरनाथ महाराज छतरी की प्राण पतिष्ठा के साथ भण्डारे का आयोजन हुआ। इसमें पूर्व सांसद व अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के महासचिव हरिश चौधरी ने कहा सास्कृतिक विरासत हमे धरोहर के रूप में मिली है। उन्होंने कहा कि नशा सामाजिक अभिशाप है। इस तरह के समारोह से नशा मुक्ति की सीख लेकर उसे सामाजिक जीवन मे अपनाएं। समारोह अध्यक्ष पांचला सिद्धा के गादीपति महंत सुरजनाथ ने कहा कि आधुनिकता व भौतिकता की चकाचौंध के परिणामस्वरूप व्यक्ति व समाज में तनाव व एकांकीपन बढ़ रहा है। इससे मुक्ति योग व साधना से पाई जा सकती है। नियमित योग के माध्यम से जटिल रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है।
इन्होंने रखे विचार
समारोह में तारातरा मठाधीश प्रतापपुरी, कतरियासर मठाधीश बीरबल नाथ, पनोणियों का तला महंत जगरामपुरी, सांसद सोनाराम, बायतु विधायक कैलाश चौधरी, पूर्व प्रधान बायतु सिमरथाराम बेनीवाल, राणाराम बेनीवाल, गोमाराम बेनीवाल, सिगोडिया सरपंच हनुमान बेनीवाल, पांचला सिद्धा के प्रेमनाथ व कोलू बाडी के महंत जेठनाथ सिगोडिया, पूर्व सरपंच दोलाराम धुंधवाल, नोडल अधिकारी हीराराम ने विचार रखे।
वांकल मांता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
ग्राम पंचायत चौखला के खानजी का तला में नवनिर्मित वांकल माता मंदिर का तीन दिवसीय मूर्ति स्थापना कार्यक्रम शनिवार को सम्पन्न हुआ। यहां दो दिन चले हवन में गांव के सैकड़ों गामीणों ने आहुतियां दी। वहीं अंतिम दिन यज्ञ की पूर्णाहुति, मूर्ति स्थापना व विभिन्न बोलियां लगाई गई। मंदिर में मां वांकल, जरणानाथ व हनुमानजी की मूर्तियों की स्थापना की गई।
शिव . क्षेत्र के काश्मीर स्थित ठाकुरजी महाराज मंदिर व ब्रह्मलीन संत गंगाराम महाराज समाधि धाम के नवनिर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शनिवार को सम्पन्न हुआ। यहां साध्वी सत्यगिरी सिद्धा के सान्निध्य में मूर्तियां, चरण-पादुका, कलश, ध्वजा चढ़ाकर लाभार्थियों ने पुण्य कर्म किया। इस अवसर पर 127 गांव से हजारों श्रद्धालु व साधु-संत उपस्थित रहे। साध्वी ने धर्म सभा में कहा कि मनुष्य को श्रद्धा के अनुसार दान-पुण्य करना चाहिए। पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव को समाप्त करने के लिए परंपरागत संस्कृति व संस्कार अपनाने की बात कही।
इस मौके पर सांसद सोनाराम ने धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात कही। पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने मंदिर के लाभार्थियों व आयोजन समिति के सदस्यों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यों से धन वृद्धि होती है। यूआईटी अध्यक्ष प्रियंका चौधरी ने बालिका शिक्षा पर बल व नशे से दूर रहने की बात कही। इस मौके पर झाक मठाधीश पारसनाथ, हरीराम रामधाम केरु, तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित, भाजपा जिला उपाध्यक्ष खंगारसिंह सोढ़ा सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संत गंगादास रामधाम ने किया।
ये रहे मुख्य बोलियों के लाभार्थी
मंदिर में कलश स्थापना के लाभार्थी बालाराम पुत्र टीकूराम कश्मीर, ध्वजा के माकड़ परिवार सुथला व निम्बे की ढाणी, गंगाराम समाधि की छतरी पर कलश स्थापना के लाभार्थी प्रेमाराम, गिरधारीराम, ईशराराम, समाधि पर ध्वजा के लाभार्थी डूंगराणी परिवार चितरोली रहे। इस मौके पर परेऊ मठाधीश ओंकारभारती, भियाड़ मठाधीश मगनपुरी उपस्थित रहे।

Home / Barmer / गांवों में हुए धार्मिक आयोजन, यज्ञ में दी आहुतियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो