scriptबोहरा समाज ने एक-दूसरे को दी ईद की बधाई | Bohra society congratulates each other on Eid | Patrika News
अलीराजपुर

बोहरा समाज ने एक-दूसरे को दी ईद की बधाई

एक-दूसरे के गले मिलकर मनाई खुशियां, घर-घर जाकर दी बधाईं

अलीराजपुरJun 15, 2018 / 02:17 pm

राजेश मिश्रा

Eid of bohra samaj

बोहरा समाजजन ने एक-दूसरे को दी ईद की बधाई

आलीराजपुर। स्थानीय बोहरा समाज ने गुरुवार को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया। ईद को लेकर समाजजनों में काफी उत्साह देखा गया। ईद की नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को बधाई देने का शिलसिला शुरू हुआ। जो देर शाम तक चलता रहा। समाजजन ने एक-दूसरे के घर जाकर ईद की बधाई दी। समाजजन ने भी घर आए मेहमानों का मुंह मीठा कर ईद की मुबारकबाद दी। ईद को लेकर जहां समाज के वरिष्ठ लोगों में उत्साह था। वहीं बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया। रमजान माह के चलते ईद की नमाज बोहरा बाखल स्थित बुरहानी मस्जिद में पढ़ी गई। ईद की विशेष नमाज अदायगी आमिल शेख मुस्तुफा भाई होशंगाबाद वाले ने सुबह 5. ४५ बजे कराई। इस अवसर पर बोहरा बाखल मस्जिद में बोहरा समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए।
ईद के त्योहार पर समाज के हर घर में मिठाई के रूप में सीर खुरमा बनाया गया। घर -घर जाकर ईद की बधाई देन आए मेहमानों को सीर खुरमा से मुंह मीठा करवाया गया। ईद की बधाई का दौर सुबह से शाम तक चलता रहा। ईद के अवसर पर बोहरा समाज के बच्चे व युवाओ ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस अवसर पर समाज के शेख अफजली भाई मोटर वाला, शेख शब्बीर भाई मोटर वाला, जाकिर सेठ लिबर्टी वाले, मेहंदी भाई चक्कीवाले, हाशिम भाई बोहरा, मुर्तुजा चक्कीवाला, युसुफ चक्कीवाला, हुसैन अनिश, बुरहानुददीन, मुफददल लाईट वाला, इदरीश, अली असगर, सहित अनेक बच्चों ने गले लगकर ईद का त्योहार मनाया। यह जानकारी कादिर मेहंदी हुसैन चक्की वाले ने दी। वहीं आदिवासी अंचल में कई स्थानों पर बोहरा समाज द्वारा ईद उल्लासपूर्वक मनाई गई। चंद्रशेखर आजाद नगर, बड़ी खट्टाली, झाबुआ, मेघनगर आदि स्थानों पर समाजजन ने ईद का जश्न मनाया। प्रदेश के अन्य शहरों में भी बोहरा समाज ने धूमधाम से ईद मनाई। बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर. भोपाल, जबलपुर आदि स्थानों पर समाजजन मस्जिद में जमा हुए और नमाज के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। इसके बाद घर-घर जाकर अपने परिचितों और रिश्तेदारों से मिलने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा।

Home / Alirajpur / बोहरा समाज ने एक-दूसरे को दी ईद की बधाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो