scriptढोल मंजीरा के साथ महिलाएं पहुंची तालाब, किया भोजली विसर्जन | Bhojli festival | Patrika News
जांजगीर चंपा

ढोल मंजीरा के साथ महिलाएं पहुंची तालाब, किया भोजली विसर्जन

भोजली विसर्जन के बाद गांव में घूमकर बच्चे, युवक युवतियों ने एक दूसरों को भोजली भेंटकर आशीर्वाद लिया।

जांजगीर चंपाAug 27, 2018 / 08:40 pm

Shiv Singh

ढोल मंजीरा के साथ महिलाएं पहुंची तालाब, किया भोजली विसर्जन

ढोल मंजीरा के साथ महिलाएं पहुंची तालाब, भोजली विसर्जन कर दिया दोस्ती का परिचय

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय त्योहार भोजली सोमवार को पारंपरिक ढंग से मनाया गया। बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां उपस्थित होकर भोजली को गंगा माईया में विसर्जन कर एक-दूसरे को दोस्ती का परिचय दिया। सरखों परिक्षेत्र में भोजली पर्व धूमधाम से मनाया गया ।
दोपहर से ही बच्चे महिलायें बुजुर्ग अपने सिर पर भोजली रखकर मोहल्ले एवं ग्राम भ्रमण करते हुए तालाब पहुंचे। साहू पारा यादव पारा गुड़ी पारा बस्ती एवं स्कूल मोहल्ला से होते हुए युवक युवतियां बुजुर्ग के साथ ढोल मंजीरे के साथ तालाब पहुंचे। शाम होते सभी भोजली टोली के साथ गायन करते हुए तालाब में भोजली का विसर्जन किया। भोजली विसर्जन के बाद गांव में घूमकर बच्चे, युवक युवतियों ने एक दूसरों को भोजली भेंटकर आशीर्वाद लिया। प्रसाद बाटें गए। इस प्रकार सरखों में परंपरागत भोजली त्यौहार में ग्राम के सभी वर्गों ने भाग लिया और भोजली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।

Home / Janjgir Champa / ढोल मंजीरा के साथ महिलाएं पहुंची तालाब, किया भोजली विसर्जन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो