scriptमानसून के आगे रेलवे के दावे फैल: 14 यात्री ट्रेन को किया निरस्त | Monsoon cancelled the 14 train | Patrika News
रतलाम

मानसून के आगे रेलवे के दावे फैल: 14 यात्री ट्रेन को किया निरस्त

मानसून के आगे रेलवे के दावे फैल: 14 यात्री ट्रेन को किया निरस्त

रतलामAug 09, 2019 / 05:40 pm

Yggyadutt Parale

patrika

मानसून के आगे रेलवे के दावे फैल: 14 यात्री ट्रेन को किया निरस्त

रतलाम। सेंट्रल रेलवे में भारी बारिश एवं जल जमाव के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेन प्रभावित हुई है। इसके चलते रेलवे ने 14 यात्री ट्रेन को निरस्त कर दिया है। रेलवे के अनुसार यात्री हेल्पलाइन नंबर 139 नंबर का उपयोग करके व ट्रेन के बारे में जानकारी लेकर ही अपने घर से निकले।
इन ट्रेन को किया निरस्त
– 22944 इंदौर-पुणे एक्सप्रेस 8 व 9 अगस्त को पुणे से चलने वाली निरस्त।
– 22943 पुणे-इंदौर एक्सप्रेस 9-10 अगस्त को पुणे से चलने वाली निरस्त।
– 12940 जयपुर-पुणे एक्सप्रेस 10 अगस्त को जयपुर से चलने वाली निरस्त।
– 12939 पुणे जयपुर एक्सप्रेस ११ अगस्त को पुणे से चलने वाली निरस्त।
– 12264 हजरत निजामुद्दीन पुणे एक्सप्रेस 8 अगस्त को निजामुद्दीन से निरस्त।
– 82653 यशवंतपुर-जयपुर एक्सप्रेस 8 अगस्त को यशवंतपुर से चलने वाली निरस्त।
– 12263 पुणे-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 9 अगस्त को पुणे से चलने वाली निरस्त।
– 12494 हजरत निजामुद्दीन-पुणे एक्सप्रेस 9 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन से निरस्त।
– 11103 ग्वालियर-पुणे एक्सप्रेस 10 अगस्त को ग्वालियर से निरस्त।
– 82654 जयपुर यशवंतपुर सुविधा एक्सप्रेस 10 अगस्त को जयपुर से चलने वाली निरस्त।
– 19316 इंदौर लिंगमपल्ली एक्सप्रेस 10 अगस्त को इंदौर से चलने वाली निरस्त।
– 12493 पुणे हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11 अगस्त को पुणे से चलने वाली निरस्त।
– 19315 लिंगमपल्ली इंदौर एक्सप्रेस 11 अगस्त को लिंगमपल्ली से चलने वाली निरस्त।
– 11101 पुणे ग्वालियर एक्सप्रेस 12 अगस्त को पुणे से निरस्त रहेगी।
इंजन हुआ फैल, डेढ़ घंटे रुकी रही ट्रेन
रतलाम। लगातार बारिश से ट्रेन चलाने वाले इंजन पर भी असर हो रहा है। गुरुवार को देहरादून-बांद्रा ट्रेन का इंजन नंबर 39037 रावटी में फेल हो गया। इसके बाद रेल प्रशासन ने गोधरा से रतलाम आ रही एक मालगाड़ी में लगे लाइट इंजन नंबर 27638 को रावटी भेजा व इससे यात्री ट्रेन को चलाया गया।
रेलवे नियंत्रण कक्ष के अनुसार ट्रेन नंबर 19020 देहरादून बांद्रा यात्री ट्रेन रतलाम समय से पहले रतलाम आ गई थी। इसके बाद तब ट्रेन रतलाम से चलकर २ बजकर 55 मिनट पर रावटी पहुंची तो इसके इंजन में खराबी आ गई। इसके बाद चालक दल ने इसकी सूचना रेलवे नियंत्रण कक्ष को दी। बाद में ताबड़तोड़ गोधरा से आ रही मालगाड़ी के इंजन को हटाकर यात्री ट्रेन के लिए मोरवानी से भेजा गया। मालगाड़ी को अन्य इंजन को मोरवानी भेजकर रतलाम लाया गया।
कभी कभी आ जाती तकनीकी समस्या

कभी कभी तकनीकी समस्या आ जाती है। इसके चलते तुरंत अन्य वैकल्पिक कार्य किए जाते है। यात्रियों को परेशानी नहीं होने दी जाती है। इंजन में तकनीकी समस्या आती है तो अन्य इंजन से ट्रेन को चलाया ही जाता है।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी रतलाम रेल मंडल

Home / Ratlam / मानसून के आगे रेलवे के दावे फैल: 14 यात्री ट्रेन को किया निरस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो