scriptसीएनटी-एसपीटी का उल्लंघन कर मिशनरी संस्थाओं ने चर्च बनाया : भाजपा | Bjp Allegations On Missionaries: Missonary Tnstitution Violate CNT-SPT | Patrika News
रांची

सीएनटी-एसपीटी का उल्लंघन कर मिशनरी संस्थाओं ने चर्च बनाया : भाजपा

Bjp Allegations On Missionaries: भाजपा ने आरोप लगाया है कि झारखंड में सबसे अधिक सीएनटी-एसपीटी ( CNT-SPT ) का उल्लंघन ईसाई मिशनरी (Christian missionary) संस्थाओं ने किया है। राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि ईसाई मिशनकारियों द्वारा अस्पताल और शिक्षण संस्थानों के नाम पर ली गई जमीन पर चर्च बना लिया गया है। इसकी छानबीन हो।
 

रांचीJun 30, 2019 / 07:29 pm

Brijesh Singh

bjp pc on missonaries

सीएनटी-एसपीटी का उल्लंघन कर मिशनरी संस्थाओं ने चर्च बनाया -भाजपा

रांची, (रवि सिन्हा)। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ( Rajya Sabha MP ) सह पार्टी के जनजाति मोर्चा के प्रभारी समीर उरांव ने कहा है कि झारखंड में छोटानागपुर-काश्तकारी अधिनियम यानी सीएनटी-एसपीटी ( CNT-SPT ) का उल्लंघन ईसाई मिशनरी (Christian missionary)संस्थाओं द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालश् शिक्षण संस्थान और अस्पताल जैसे सेवा कार्याों के नाम पर आदिवासी समाज के लोगों की भूमि सहित गैर मजुरवा भूमि की अवैध बंदोबस्ती कर ऐसी भूमि पर चर्च बनाया गया है। रविवार को रांची स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उरांव ने कहा कि इस संबंध में शनिवार को ही राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ( Governor Draupadi Murmu ) को ज्ञापन सौंपा गया है।

समीर उरांव (Sameer Uraon)ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर अस्पताल और शिक्षण संस्थान के नाम पर ली गयी जमीन की व्यापक जांच कराई जाए और कानून सम्मत समुचित कार्रवाई करते हुए नियम के अनुसार आदिवासी भू रैयतों को जमीन वापस लौटाई जाए। उन्होंने कहा कि जनजाति पारंपरिक धार्मिक सांस्कृतिक सरना, मसना, जाहेरस्थान, ससनदिरी स्थल, देवीगुड़ी, देशवाली जैसे आस्था और विश्वास से जुड़े धरोहर स्थलों पर जबरजस्ती, डरा धमकाकर, सामूहिक बल प्रयोग कर या स्थानीय प्रशासन के साथ मिलीभगत करके ऐसे स्थलों पर चर्च, गोरोटो आदि का निर्माण कर लिया गया है। इन सभी की भी गहनता के साथ जांच कराई जाए और उन्हें मुक्त किया जाए।

इस मौके पर विधायक सह मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शिवशंकर उरांव ने कहा कि कई आदिवासी बहुल इलाकों में सार्वजनिक चौक, चौराहो या सरकारी भूमि या जंगल पहाड़ पर धार्मिक प्रतीक चिन्ह आदि गाड़कर कब्जा कर लिया गया है, ऐसे अतिक्रमित जमीन को व्यापक अभियान चलवाकर प्रशासन द्वारा हटवाया जाए और इस तरह की सुनियोजित कृत्य करने वालों दोषियों पर सख्त कानूनी कार्यवाई हो। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि झारखंड में मिशनरी संस्थाओ के द्वारा साजिश के तहत सीधे-साधे आदिवासी समाज के लोगो को बरगला कर उनको आगे करके पथलगड़ी ( Pathalgadhi ) के प्रारूप को बदलकर अवैध पथलगड़ी करवा रहा है।

Home / Ranchi / सीएनटी-एसपीटी का उल्लंघन कर मिशनरी संस्थाओं ने चर्च बनाया : भाजपा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो