scriptपान खाकर इस तरह एक किलो सोना लूट ले गए बदमाश | bikers have looted one kg of gold from company employees | Patrika News
नोएडा

पान खाकर इस तरह एक किलो सोना लूट ले गए बदमाश

सेक्टर-82 के पास बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम
कंपनी कर्मचारियों पर पुलिस को बदमाशों से मिलीभगत का शक
एनएसईजेड से सोना दिल्ली लेकर जा रहे थे दोनों कर्मचारी

नोएडाMay 21, 2019 / 11:37 am

virendra sharma

car

पान खाकर इस तरह एक किलो सोना लूट ले गए बदमाश

नोएडा. फेज-2 कोतवाली एरिया के सेक्टर-82 के पास एनएसईजेड स्थित एक कंपनी के कर्मचारियों से बाइक सवार बदमाशों ने कार और एक किलो सोना लूट लिया। हालांकि कुछ ही दूरी पर बदमाश कार छोड़ गए और सोना लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

सट्टा बाजार में तय हो गया देश का अगला प्रधानमंत्री, भाजपा को झटका!

जानकारी के अनुसार, एनएसईजेड स्थित दिव्या क्रिएशन कंपनी है। इस कंपनी का दिल्ली के ओखला में ज्वेलरी शोरूम है। यह कंपनी सोने से ज्वेलरी बनाती है। सोमवार शाम को कंपनी के कर्मचारी अभय व अरविंद कंपनी एक किलो सोना लेकर रिट्ज कार से एनएसईजेड से दिल्ली जा रहे थे। ये सेक्टर-82 के पास पान की दुकान पर कार रोक कर कुछ समान खरीदने लगे। उसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार होकर दो बदमाश वहां आ गए। बताया गया है कि बाइक सवार बदमाशों ने पहले दुकान से पान खरीदा। उसके बाद मौका पाकर बदमाशों ने दोनों कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर ले लिया। एक बदमाश कार लूट कर ले गया, जबकि दूसरा बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।
बाद में बदमाश ने सेक्टर-110 के पास कार छोड़ दी और बाइक से सोना लेकर फरार हो गए। उधर, लूट की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीड़ित का कहना है कि कार के डैसबोर्ड में एक किलो सोना रखा था। उसे बदमाश लूट ले गए। फेज-2 कोतवाली प्रभारी फरमूद अली पुंढीर ने बताया कि बदमाश कार के डैसबोर्ड सेे सोना निकालकर ले गए है। बदमाशों को पहले से ही सटीक जानकारी थी। उन्होंने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही हैे। घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव से पहले इस केंद्रीय मंत्री के खिलाफ रची गई थी यह बड़ी साजिश

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..


UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो