scriptमतदाता अपने वोट की ताकत पहचानें, जरूर करें मतदान | Voters Identify the Power of Your Vote, Sure Polling | Patrika News
राजनंदगांव

मतदाता अपने वोट की ताकत पहचानें, जरूर करें मतदान

महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

राजनंदगांवSep 23, 2018 / 11:02 am

Nakul Sinha

system

मतदाता अपने वोट की ताकत पहचानें, जरूर करें मतदान

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ में विगत दिनों लोकतंत्र को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन ईवीएम की आधुनिक प्रणाली वीवी पैट के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।
एसडीएम ने ईवीएम से कराया परिचय
कार्यक्रम में डोंगरगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी प्रेमप्रकाश शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि मतदाता सूची का निर्माण प्रमुख प्रक्रिया है। किसी भी स्थान पर यदि कोई व्यक्ति 6 माह से रह रहा है तो मतदाता सूची में उसका नाम जुड़ सकता है। ग्राम व नगर स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सरपंच, सचिवों द्वारा नाम जोड़े जाते हैं। शर्मा ने इलेेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन ईवीएम के संबंध में जानकारी देेते हुए बताया कि मशीन के दो भाग सीयू एवं बीयू होते हैं। जब दोनो को कनेक्ट किया जाता है तब यह मशीन कार्य करती है। वीवी पैट ईव्हीएम मशीन के संबंध में उन्होंने बताया कि मशीन का बटन दबाने पर प्रत्याशी के नाम की पर्ची अंकित होगा एवं मतदाता आश्वस्त होगा कि उसने किस प्रत्याशी को मतदान किया है और इस प्रकार मतदाता की भं्रातिया दूर होगी।
मतदान के प्रति छात्र-छात्राओं को प्रेरित
उन्होंने छात्र-छात्राओं को आव्हान किया कि मतदान के लिए पात्र सभी छात्र-छात्राओं को मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बिना प्रलोभन एवं बिना भय के मतदान प्रक्रिया में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. ईव्ही रेवती व डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर ने भी मतदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया कि वर्तमान समय में एक-एक मत का महत्व है और हम सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर प्राध्यापकों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
स्वच्छता ही सेवा अभियान को दी गति
नगर पालिका परिषद ने स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता ही सेवा अभियान को गति देते हुए आज छीरपानी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पालिका कर्मचारियों के साथ महाविद्यालय के एनएसएस छात्र-छात्राओं ने भी साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। पालिका अधिकारी आशीष तिवारी इंजीनियर रितेश स्थापक स्वास्थ्य निरीक्षक प्रमोद शुक्ला, विनोद करसे, विजय कोटांगले सहित बड़ी संख्या में छात्रों ने साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान को गति दी व दूर-दूर से आने वाले दर्शनार्थियों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
सामूहिक श्रम व सफाई की गई
नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में नगर के बीड़ी आवास कॉलोनी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सामूहिक श्रम से साफ-सफाई अभियान चलाया गया। नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी के नेतृत्व में पालिका कर्मियों व युवाओं सहित स्थानीय नागरिकों ने स्वच्छता अभियान चलाकर एक और जहां नालियों की सफाई की वहीं दूसरी ओर खरपतवार व बारिश में उग आए घास की सफाई कर स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल किया। इसके लिए युवाओं के दल ने प्लास्टिक कचरा एक जगह एकत्रित कर बीड़ी कॉलोनी में रहने वाले लोगों में जनजागरण अभियान भी चलाया।

Home / Rajnandgaon / मतदाता अपने वोट की ताकत पहचानें, जरूर करें मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो