scriptसांसद अभिषेक सिंह ने किया स्वछता ही सेवा योजना का शुभारंभ | MP Abhishek Singh launches Cleanliness Service Scheme | Patrika News
राजनंदगांव

सांसद अभिषेक सिंह ने किया स्वछता ही सेवा योजना का शुभारंभ

गंडई मणिकंचन केंद्र में मनाया गया कचरा उत्सव

राजनंदगांवSep 23, 2018 / 11:19 am

Nakul Sinha

nakul

सांसद अभिषेक सिंह ने किया स्वछता ही सेवा योजना का शुभारंभ

राजनांदगांव / गंडई पंडरिया. स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत एवम स्वच्छता संग्राम कैंपेन के तहत नगर पंचायत गंडई द्वारा कचरा उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव का आयोजन कचरा संग्रह केंद्र अर्थात मणिकंचन केंद्र में किया गया। जहां उत्सव में नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
पुरस्कृत होंगे प्रतिभागी छात्र-छात्राएं
साई एजुकेशन अकेडमी, सरस्वती शिशु मंदिर, अजीज पब्लिक स्कूल, ज्ञानदीप स्कूल, शासकीय कन्या मावि गंडई, शासकीय बालक उवि गंडई, शासकीय नपुमा शाला गंडई एवं अन्य स्कूल के बच्चों इस उत्सव में भाग लिया और बिना काम के सामानों अर्थात कचरे से नई नई सामानों को बनाकर प्रदर्शित किया। बच्चों द्वारा बनाये गए समान तारीफे काबिल था। जानकारी अनुसार उपयुक्त समय में इन प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा।
छात्रों ने सफाई अभियान को गति देने शपथ
सांसद अभिषेक सिंह के कर कमलों से गंडई के रेस्ट हाउस में स्वछता ही सेवा योजना का शुभारंभ भी किया गया जिसके लिए सिद्धि विनायक एजुकेशन मुख्यमंत्री कौशल विकाश योजना के विद्यार्थियों के द्वारा सांसद की उपस्थिति शपथ ले नगर की साफ सफाई किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत गंडई की अध्यक्ष रूखमणी देवांगन, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय, शिक्षकगण, पीआईयू से शुभम चौधरी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
कचरा प्रबंधन को लेकर नागरिको ने कहा
विवेक नामदेव कपड़ा व्यपारी गंडई ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन का असर पाजेटिव हो रहा है मैं दूर की बात नही बताऊंगा अपने ही घर के बच्चों के बारे में बताता हूं पहले जब मैं बच्चो को कचरा फेकने के लिए कहता था तो वे कचरे को बाहर खुले में फेंक आते थे पर आज वो सभी प्रकार के कचरे को सीधे डस्ट बीन में ही डालते है इस प्रकार हमारी नई पीढ़ी स्वच्छता प्रेमी निकलेगे ऐसी व्यस्था नगर पंचायत द्वारा बनाया जा रहा हैएइसके लिए सभी का साधुवात।

Home / Rajnandgaon / सांसद अभिषेक सिंह ने किया स्वछता ही सेवा योजना का शुभारंभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो