scriptCG Voting Breaking: चिलचिलाती धुप में कतार में लगे मतदाताओं की बिगड़ी तबियत, फिर भी जारी है वोटिंग | CG Voting Breaking: Voters standing in queue in the scorching sun are feeling unwell, yet voting continues | Patrika News
राजनंदगांव

CG Voting Breaking: चिलचिलाती धुप में कतार में लगे मतदाताओं की बिगड़ी तबियत, फिर भी जारी है वोटिंग

मतदान के लिए कतार में लगे मतदाताओं की तबियत बिगड़ते नजर आई। कई पोलिंग बूथ में मतदाता सुबह 5 बजे से लाइन में लगकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। चिलचिलाती धुप में लाइन में लगने से वोटरों की तबियत बिगड़ गई।

राजनंदगांवApr 26, 2024 / 10:54 am

Kanakdurga jha

CG Second Phase Voting 2024: चिलचिलाती धुप में भी मतदाता लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। ऐसे में वोटरों की तबियत बिगड़ रही है। हालांकि, चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए बूथ केंद्रों में इलाज की व्यवस्था भी रखी है जहां वोटरों का इलाज जारी है। वहीं कई पोलिंग बूथों पर शरबत और शिकंजी का इंतजाम किया गया है। इससे वोटरों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ के 6 पोलिंग बूथों में EVM खराब, बीजेपी प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने किया मतदान

इतने समय तक होगी वोटिंग

मोहला मानपुर और बिन्द्रानवागढ़ समेत कांकेर के तीन विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा वहीं अन्य पोलिंग बूथों में शाम 5 बजे तक मतदान होगा। छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद व राजनांदगांव में वोटिंग हो रही है। बात करें मतदाताओं की संख्या की तो राजनांदगांव में कुल 18 लाख 65 हजार 175 मतदाता है। जिसमें पुरुष मतदाता 9 लाख 28 हजार 329 और महिला मतदाता 9 लाख 36 हजार 837 हैं। कुल मतदान केंद्र की संख्या 2330 है।

तीनों लोकसभा सीटों का फैक्ट फाइल

कुल मतदाता- 52,84,938
पुरुष मतदाता- 26,05,350
महिला मतदाता- 26,79,528
थर्ड जेंडर- 60

18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता- 1,62,624

कुल मतदान केंद्र- 6567
संगवारी मतदान केंद्र- 330
युवाओं की ओर से संचालित मतदान केंद्र- 117
आदर्श मतदान केंद्र- 130

मैदान में 41 प्रत्याशी

3 लोकसभा क्षेत्र में 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता
2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती
6567 मतदान केंद्र
नो नेटवर्क जोन में 76 मतदान केंद्र

Home / Rajnandgaon / CG Voting Breaking: चिलचिलाती धुप में कतार में लगे मतदाताओं की बिगड़ी तबियत, फिर भी जारी है वोटिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो