scriptसिद्धि कार्यक्रम चयनित स्कूल भोपाल में देगें प्रेजेंटेशन | raisen latest news in madhya pradesh | Patrika News
रायसेन

सिद्धि कार्यक्रम चयनित स्कूल भोपाल में देगें प्रेजेंटेशन

एक जिले से चार स्कूलों का होगा चयन

रायसेनSep 18, 2018 / 05:04 pm

Amit Mishra

school

सिद्धि कार्यक्रम चयनित स्कूल भोपाल में देगें प्रेजेंटेशन

रायसेन. रायसेन जिले के 560 स्कूलों में शाला सिद्धि कार्यक्रम के तहत पिछले दो सालों से काम चल रहा है। इनमें से जिन सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में बेहतर काम हुआ है उसका प्रस्तुतिकरण का कार्यक्रम भोपाल में रखा गया है।जिसमें पूरे प्रदेश के 52 जिलों के चयनित स्कूल शामिल होंगे।

डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र रायसेन विजय नेमा ने बताया कि रायसेन जिले से प्रारंभिक तौर पर ३० स्कूलों को चुना गया है। इनमें से आखिरी ४ स्कूलों का चयन राज्य स्तर पर होना है। इन सभी स्कूलों को 19 सितंबर बुधवार को रायसेन से अपना-अपना प्रेजेंटेशन देना होगा।

25 सितम्बर को होगा भोपाल में होगा कार्यक्रम
मालूम हो कि रायसेन जिले में भी पिछले दो सालों से शाला सिद्धि कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इनमें ७ आयामों पर काम किया जा रहा है। इनमें से 2 आयाम ऐसे हैं जो अकादमिक हैं। मप्र राज्य शिक्षा केंद्र ने शाला सिद्धि कार्यक्रम में बेहतर काम करने वाले सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों को का प्रस्तुतिकरण करने को कहा है।इसके लिए प्रशासनिक अकादमी 25 सितंबर शुक्रवार को भोपाल में एक कार्यक्रम रखा गया है।जिसमें राज्य स्तर पर स्कूल प्रमुख शामिल होंगे।

30 शालाओं के कार्य को देखकर करेंगे अंतिम चयन
जिला शिक्षा केंद्र के जिला समंवयक विजय नेमा ने बताया कि हमने जिले के 560 स्कूलों में से 30 को चुना था जहां पर इस पर बेहतर काम हुआ है। हरेक विकसखंड स्तर पर 6 6 शालाओं का चयन किया गया है। अब इन स्कूलों के प्रभारी आकर जिला मुख्यालय पर 19 सितंबर बुधवार को अपना प्रेजेंटेशन देंगे।इनमें से हम बेहतर 4 स्कूलों का चयन करेंगे। इनका प्रस्तुतिकरण भोपाल में राज्य स्तर पर किया जाना है।

4 थीम पर बुलाया है प्रस्तुतिकरण
जिले के इन 30 स्कूलों को बुलाया गया है। उनसे यह भी कहा गया है कि वह अपना प्रजेंटेशन बनाकर लाएं ।इनमें शिक्षण कौशल, सीखने ,सिखाने का वातावरण,बच्चों की उपस्थिति और बच्चों की प्रगति ,बच्चों की उपलब्धि क्या रही है?इस पर किए गए काम को बताना होगा ।

बुधवार 19 सितंबर को इन सभी चयनित स्कूलों को जिला मुख्यालय पर प्रस्तुतिकरण देना होगा ।डीपीसी नेमा ने बताया कि पिछले दो सालों से शाला सिद्धि कार्यक्रम में बहुत अच्छा काम चल रहा है। कई स्कूलों ने तो इसमें बहुत ही अच्छा काम कर नाम रोशन किया है।

Home / Raisen / सिद्धि कार्यक्रम चयनित स्कूल भोपाल में देगें प्रेजेंटेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो