scriptCG 2nd Phase Voting Update: संवेदनशील नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में चुनाव खत्म, देखें कहां कितना रहा वोटिंग प्रतिशत | Elections end in sensitive Naxal affected polling stations, voting percentage was 67.50 | Patrika News
रायपुर

CG 2nd Phase Voting Update: संवेदनशील नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में चुनाव खत्म, देखें कहां कितना रहा वोटिंग प्रतिशत

Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। हालांकि तीनों लोकसभा के 6 विधानसभा क्षेत्रों में 3 बजे मतदान खत्म हो गया।

रायपुरApr 27, 2024 / 08:20 am

Khyati Parihar

cg today news, cg lok sabha election 2024, voting, cg election 2024
CG lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। हालांकि तीनों लोकसभा के 6 विधानसभा क्षेत्रों में 3 बजे मतदान खत्म हो गया। इनमें कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कांकेर, भानुप्रतापपुर, केशकाल और अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से जारी मतदान दोपहर 3 बजे तक खत्म हो गया। इसी तरह राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मोहला मानपुर विधानसभा और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के 9 मतदान केंद्रों में मतदान खत्म हो गया है। अब लाइन में लगे लोग ही वोट डाल पाएंगे। बाकी जगहों में शाम 6 बजे तक मतदान होंगे।

देखिए लेटेस्ट वोटिंग प्रतिशत

छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीटों में जारी वोटिंग प्रतिशत का लेटेस्ट अपडेट आ गया है। 1 बजे तक तीनों सीटों में 63.92 प्रतिशत मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित सीट कांकेर में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं। यहां 3 बजे तक 67.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि राजनांदगांव में 61.34 और महासमुंद में 63.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं जिन 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतादान खत्म हो गया है वहां सिर्फ लाइन में लगे लोग ही वोट डाल पाएंगे। बाकी जगहों में शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
यह भी पढ़ें

CG 2nd Phase Voting: जहां नक्सलियों ने चुनाव बॉयकाट का चिपकाया पोस्टर, वहीं हुई सबसे अधिक वोटिंग

कांकेर लोकसभा सीट – 67.50 प्रतिशत

अंतागढ़ – 65.00%
भानुप्रतापपुर – 68.00%
डौंडीलोहारा – 65.57%
गुंडरदेही – 65.52%
कांकेर – 69.10%
केशकाल – 71.08%
संजारी बालोद – 65.67%
सिहावा – 70.70%

महासमुंद लोकसभा सीट – 63.30 प्रतिशत

बसना – 63.69%
बिंद्रानवागढ़ – 71.03%
धमतरी – 62.52%
खल्लारी – 59.83%
कुरुद – 63.08%
महासमुंद – 58.96%
राजिम – 63.16%
सरायपाली – 63.68%

राजनांदगांव लोकसभा सीट – 61.34 प्रतिशत

डोंगरगांव – 58.40%
डोंगरगढ़ – 55.00%
कवर्धा – 59.84%
खैरागढ़ – 67.25%
खुज्जी – 65.80%
मोहला मानपुर – 71.00%
पंडरिया – 57.70%
राजनांदगांव – 60.31%

मधुमक्खियों के हमले से भागे मतदाता

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के कौड़ीकसा मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवासुर में मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला। मतदाता बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भागे। 20 मिनट से मतदान प्रभावित। ग्रामीण मतदाताओं में मधुमक्खियों के कारण दहशत।

तीनों लोकसभा सीटों का फैक्ट फाइल

  • कुल मतदाता- 52,84,938
  • पुरुष मतदाता- 26,05,350
  • महिला मतदाता- 26,79,528
  • थर्ड जेंडर- 60

18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता- 1,62,624

  • कुल मतदान केंद्र- 6567
  • संगवारी मतदान केंद्र- 330
  • युवाओं की ओर से संचालित मतदान केंद्र- 117
  • आदर्श मतदान केंद्र- 130

मैदान में 41 प्रत्याशी

  • 3 लोकसभा क्षेत्र में 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता
  • 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती
  • 6567 मतदान केंद्र
  • नो नेटवर्क जोन में 76 मतदान केंद्र
यह भी पढ़ें

ससुराल पहुंचने से पहले दुल्हन ने किया मतदान, शादी के जोड़े में दूल्हा-दुल्हन को देख लोगे बोले – अरे वाह!

Home / Raipur / CG 2nd Phase Voting Update: संवेदनशील नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में चुनाव खत्म, देखें कहां कितना रहा वोटिंग प्रतिशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो