scriptElection 2024: दूसरे चरण में 11 मतदान केंद्र हैं अतिसंवेदनशील, चॉपर से पहुंचेंगे पोलिंग टीम | Election 2024: 11 polling stations are highly sensitive in the second phase, polling teams will reach by chopper | Patrika News
रायपुर

Election 2024: दूसरे चरण में 11 मतदान केंद्र हैं अतिसंवेदनशील, चॉपर से पहुंचेंगे पोलिंग टीम

Second Phase Lok Sabha Election 2024: आयोग चुनाव के दो दिन पहले ही 24 अप्रैल को 88 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजेगा। इसमें कांकेर लोकसभा क्षेत्र के 9 और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के तहत गरियाबंद जिले के दो मतदान केंद्र शामिल हैं।

रायपुरApr 24, 2024 / 10:24 am

Shrishti Singh

CG Lok Sabha Phase 2 Election 2024: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए तीन लोकसभा सीट राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में 26 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। दूसरे चरण में 11 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील है। मतदान कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन केंद्रों में हेलीकॉप्टर से मतदान दलों को भेजा जाएगा। आयोग चुनाव के दो दिन पहले ही 24 अप्रैल को 88 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजेगा। इसमें कांकेर लोकसभा क्षेत्र के 9 और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के तहत गरियाबंद जिले के दो मतदान केंद्र शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

CG Naxal News: डेढ़ लाख के इनामी नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सुरक्षा बलों के खिलाफ कर रहा था बड़ी साजिश

तीसरे चरण में 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 मतदाता

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने तीसरे चरण के 7 लोकसभा क्षेत्रों से संबंधित 58 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची 19 अप्रैल को अंतिम रूप से फ्रीज कर दिया है। इन 7 लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़, 39 लाख 1 हजार 285 है। इसमें पुरुषों की संख्या 69 लाख 33 हजार 121, महिलाओं की संख्या 69 लाख 67 हजार 544 और तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 620 है। इस चरण में 18-19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 98 हजार 416 है।

यह भी पढ़ें

CG Lok Sabha Election 2024: इस दिन छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल व खरगे, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित…

रायपुर और बिलासपुर के लिए अतिरिक्त व्यवस्था

तृतीय चरण के ऐसे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जहां दो या तीन बैलेट यूनिट लगेगी, उन जिलों में अतिरिक्त बीयू की व्यवस्था एवं परिवहन के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। आने वाले दो दिवस में इसके परिवहन की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद इन मशीनों की एफएलसी की जाएगी। इस सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लोगों के साथ चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी मौजूद रहेंगे।
11 हजार 727 मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस बार 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष पूरा करने वाले मतदाताओं को भी जोड़ा गया है। ऐसे मतदाताओं की संख्या 11 हजार 727 है। ये मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। चुनाव में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 15 हजार 701 है। इसमें 15587 मूल मतदान केन्द्र एवं 114 सहायक मतदान केन्द्र शामिल है।

Home / Raipur / Election 2024: दूसरे चरण में 11 मतदान केंद्र हैं अतिसंवेदनशील, चॉपर से पहुंचेंगे पोलिंग टीम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो