scriptChhattisgarh Election: केंद्र और राज्य की सरकार पर राहुल ने जमकर साधा निशाना, कहा- भाजपा ने सिर्फ अपने दोस्तों का ही भला किया | Chhattisgarh Election: Rahul Gandhi targets BJP government in CG | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh Election: केंद्र और राज्य की सरकार पर राहुल ने जमकर साधा निशाना, कहा- भाजपा ने सिर्फ अपने दोस्तों का ही भला किया

राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री ने कुछ उद्योगपतियों और मुख्यमंत्री ने दोस्तों का ही भला किया

रायपुरNov 10, 2018 / 12:07 pm

Deepak Sahu

Rahul Gandhi

केंद्र और राज्य की सरकार पर राहुल ने जमकर साधा निशाना, कहा- भाजपा ने सिर्फ अपने दोस्तों का ही भला किया

कांकेर/पखांजूर/राजनांदगांव. राजनांदगांव में राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी माओवादी नेटवर्क का आरोप लगाते हैं, लेकिन रफाल पर कुछ नहीं बोलते। उन्हें बताना चाहिए कि क्यों उन्होंने देश की सुरक्षा एजेंसियों के 3600 करोड़ रुपए छीनकर अनिल अंबानी को दे दिए। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांकेर जिले के पखांजूर में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री ने कुछ उद्योगपतियों और मुख्यमंत्री ने दोस्तों का ही भला किया। प्रदेश के किसानों को सिर्फ धोखा मिला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए सरकार बनने पर 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और दो साल का बकाया बोनस देने का ऐलान किया। राहुल गांधी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। उन्होंने कांकेर के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पखांजूर और खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के छुईखदान में सभा को संबोधित किया।
इसके बाद देर शाम को राजनांदगांव में रोड शो किया। पखांजूर में राहुल ने कहा कि 15 साल में रमन सरकार ने प्रदेश को खोखला कर दिया। 2013 के विधानसभा चुनाव में किसानों की कर्ज माफी, बोनस सहित 33 वादे किए लेकिन 5 साल में एक भी पूरा नहीं किया। ऐसी सरकार को इस बार प्रदेश की जनता उखाड़ फेंकेगी।

राहुल ने घोषणा पत्र जारी किया
राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रति एकड़ 22 क्विंटल धान की खरीदी होगी। 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी होगी। समर्थन मूल्य में मक्के की खरीदी की जाएगी। सभी इलाज में संपूर्ण खर्च कांग्रेस सरकार उठाएगी। हर परिवार का राशन कार्ड बनेगा।

Home / Raipur / Chhattisgarh Election: केंद्र और राज्य की सरकार पर राहुल ने जमकर साधा निशाना, कहा- भाजपा ने सिर्फ अपने दोस्तों का ही भला किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो