scriptगर्मी से बचने मतदान केंद्रों में लगी लंबी कतार, जिले में अब तक 14.97 फीसदी मतदान | Lok Sabha CG 2019 | Patrika News
रायगढ़

गर्मी से बचने मतदान केंद्रों में लगी लंबी कतार, जिले में अब तक 14.97 फीसदी मतदान

तेज गर्मी पड़ रही है इसको देखते हुए मतदाता सुबह ही कतार में लगे हुए नजर आए।

रायगढ़Apr 23, 2019 / 10:46 am

Vasudev Yadav

गर्मी से बचने मतदान केंद्रों में लगी लंबी कतार, जिले में अब तक 14.97 फीसदी मतदान

गर्मी से बचने मतदान केंद्रों में लगी लंबी कतार, जिले में अब तक 14.97 फीसदी मतदान

रायगढ़। मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के पूर्व ही सुबह ६ बजे मतदाता मतदान केंद्रों में पहुंच गए। ७ बजे के पूर्व ही कतार लग चुकी थी। शुरू के दो घंटे में जिले में १४.९७ प्रतिशत मतदान हुआ है।
विदित हो कि लोकसभा चुनाव के लिए जिले में १४७३ मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां मतदान सुबह ७ बजे से शुरू हुआ। चूंकि इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है इसको देखते हुए मतदाता सुबह ही कतार में लगे हुए नजर आए। चुनाव शुरू होने के बाद पहले दो घंटे का आकड़ा देखा जाए तो सबसे अधिक धरमजयगढ़ क्षेत्र में मतदान हुआ है। ९ बजे तक की स्थिति में धरमजयगढ़ में १६.४५ प्रतिशत सारंगढ़ में १५ प्रतिशत, लैलूंगा में १५ प्रतिशत रायगढ़ में १४.७७ प्रतिशत और खरसिया में १६.४५ प्रतिशत मतदान हुआ है। हांलाकि यह संभावना जताई जा रही थी कि गर्मी के कारण सुबह के समय काफी अधिक भीड़ होगा लेकिन शहरी क्षेत्र में सुबह के समय भीड़ मतदान केंद्रों में नजर आया पर आकड़ा पर गौर किया जाए तो सुबह के दो घंटे में १४.९७ प्रतिशत ही मतदान हुए हैं।

Home / Raigarh / गर्मी से बचने मतदान केंद्रों में लगी लंबी कतार, जिले में अब तक 14.97 फीसदी मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो