scriptफूट कर रो पड़ी बहन जब आंखों के सामने भाई ने तोड़ा दम, सड़क पर मचा कोहराम | Student dies in road accident in Raebareli | Patrika News
रायबरेली

फूट कर रो पड़ी बहन जब आंखों के सामने भाई ने तोड़ा दम, सड़क पर मचा कोहराम

साइकिल से स्कूल से घर जा रहे भाई – बहन एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे बालक की घटनास्थल पर गंभीर रूप से घायल हो गया, जब्कि बहन प्रियंका बाल बाल बच गई|

रायबरेलीSep 19, 2018 / 08:30 pm

Abhishek Gupta

Sister cries

Sister cries

रायबरेली. साइकिल से स्कूल से घर जा रहे भाई – बहन एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे बालक की घटनास्थल पर गंभीर रूप से घायल हो गया, जब्कि बहन प्रियंका बाल बाल बच गई| मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रवेंद्र सिंह ने घायल अवस्था में बालक को उठा कर त्वरित निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई|
मामला बछरावां थाना क्षेत्र का है जहां रोहित (12) पुत्र सत्रोहन अपनी बहन प्रियंका (14) श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज बछरावां में अपनी बहन के साथ साइकिल से स्कूल पढ़ने गया था। बहन प्रियंका भी स्कूल में हाई स्कूल की छात्रा है| दोपहर में स्कूल से घर लौटते समय लखनऊ-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बे के मुख्य चौराहे स्थिति थाने के सामने अत्यधिक अतिक्रमण के चलते लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रहे ट्रक ने साइकिल को टक्कर मार दी | हादसे में साइकिल पर बैठा हुआ रोहित ट्रक की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया | गनीमत रही साइकिल चला रही प्रियंका बाल बाल बच गई| देखते ही देखते भीड़ जमा होने लगी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ट्रक व ट्रक चालक को कब्जे में ले लिया गया| मामले की जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक रवेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे| उन्होंने घायल बालक को अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया। यहाँ चिकित्सकों ने बच्चे को बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में रोहित की सांसे थम गई| रोहित की मौत की खबर से बहन प्रियंका का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है| वही घर खबर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया| रोते-रोते मां रामरती बेसुध हो गई | पिता सत्रोहन को भी विश्वास नहीं हो रहा कि उनका बेटा उसे छोड़ कर चला गया है|
थाना अध्यक्ष रवेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक व ट्रक चालक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। छात्र की मौत के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। थाने के सामने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। कस्बा वासी नीरज, रॉबी, राहुल, परवेश, रामू, शिवराम आदि का कहना है कि बछरावां कस्बे में नेश्नल हाईवे पर अतिक्रमणकारियों ने भयंकर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण के चलते ही साइकिल सवार छात्र-छात्रा ट्रक की चपेट में आ गए और छात्र की मौत हो गई। लोगों का आरोप है कि अतिक्रमणकारियों की दबंगई के चलते हाईवे पर बस स्टॉप चौराहा और थाने के सामने हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है और इनके चलते आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। लोगों ने जिलाधिकारी से शीघ्र अतिक्रमण से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

Home / Raebareli / फूट कर रो पड़ी बहन जब आंखों के सामने भाई ने तोड़ा दम, सड़क पर मचा कोहराम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो