scriptइंडिया ये नए क्रिकेटर्स चलाते हैं ऐसी महंगी कारें जो पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों के पास भी नहीं | New age cricketers have these fantastic cars | Patrika News

इंडिया ये नए क्रिकेटर्स चलाते हैं ऐसी महंगी कारें जो पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों के पास भी नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Aug 04, 2018 10:55:24 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

नए जमाने के क्रिकेटर्स हार्दिक पांड्या, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा , दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार के पास ये लग्जरी कार मौजूद हैं।

cars

नए जमाने के क्रिकेटर्स चलाते हैं ये शानदार कारें, जानें आपके फेवरेट के पास है कौन सी कार

अगर आप नए जमाने के क्रिकेटर्स को पसंद करते हैं तो जाहिर सी बात आपको उनके बारे में जानना भी पसंद होगा। जी हां आज हम आपको नए जमाने के क्रिकेटर्स के कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं किस इंडियन क्रिकेटर के पास कौन सी कार मौजूद है।

भुवनेश्वर कुमार के पास बीएमडब्ल्यू एक्स5 (BMW X5) है, इस लग्जरी एसयूवी में 2993 सीसी का 6 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 258 बीएचपी की पावर और 560 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार 15.97 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है। 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 89 लाख से 96 लाख रुपये तक है।

दिनेश कार्तिक के पास पोर्श केमैन एस (Porsche Cayman S) है, इस लग्जरी कार में 4806 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 570 बीएचपी की पावर और 800 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार 11.23 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है। 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.04 लाख से 2.44 लाख रुपये तक है।

ये भी पढ़ें- Car और Bike चलाने वालों के लिए बेहद जरूरी खबर, जल्द लागू होगा ये नया नियम

के एल राहुल के पास मर्सिडीज एएमजी सी43 (Mercedes-AMG C43) है, इस लग्जरी कार में 3.0 लीटर का वी6 इंजन दिया गया है जो कि 362.07 बीएचपी की पावर और 520 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार 11.9 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 77.72 लाख रुपये है।

चेतेश्वर पुजारा के पास ऑडी क्यू3 (Audi Q3) है, इस लग्जरी कार में 2.0 लीटर का वी6 इंजन दिया गया है जो कि 184 बीएचपी की पावर और 380 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार 15.17 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 34.73 लाख से 42.88 लाख रुपये तक है।

हार्दिक पांड्या के पास लैंड रोवर रैंज रोव वॉग (Land Rover Range Rover Vogue) है, इस लग्जरी एसयूवी में 2993 सीसी का 6 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 244 बीएचपी की पावर और 600 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार 7.5 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है। 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.04 करोड़ से 4.21 करोड़ रुपये तक है।

ट्रेंडिंग वीडियो