scriptअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बाय बाय किया शाहबाज नदीम ने | Shahbaz Nadeem retired from international cricket | Patrika News
राजनीति

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बाय बाय किया शाहबाज नदीम ने

2018 के विजय हजारे ट्रॉफी में नदीम ने राजस्थान के खिलाफ सिर्फ 10 रन देकर आठ विकेट लेकर वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था। वर्ष 2013 से 2020 तक इंडिया ए के लिए खेलते हुए 28.46 की औसत से सर्वाधिक 83 विकेट भी लिए थे।

Mar 05, 2024 / 07:23 pm

Devkumar Singodiya

शाहबाज नदीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

शाहबाज नदीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लेने वाले झारखंड के बाएं हाथ के गेंदबाज शहबाज नदीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
नदीम ने कहा, “मैं काफी समय से अपने संन्यास के फैसले पर विचार कर रहा था और अब मैंने यह फैसला किया है कि मैं तीनों प्रारुपों से संन्यास ले रहा हूं। मुझे हमेशा से ऐसा लगता है कि जब आपके पास कोई मोटिवेशन हो तो आप हमेशा ख़ुद को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। हालांकि अब मुझे जब पता है कि भारतीय टीम में मुझे मौका नहीं मिल सकता तो यह बेहतर है कि मैं युवा क्रिकेटरों को मौका दूं। साथ ही अब मैं दुनिया भर की टी-20 लीग में खेलने का भी मन बना रहा हूं।”

 

टी-20 में 125 विकेट चटकाए थे
नदीम ने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 2019 में रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में पर्दापण किया था। इस मैच में उन्होंने चार विकेट लिए थे। इसके बाद उन्हें 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच खेलने का मौका मिला था। साथ ही आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से कुल 72 मैच खेले। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 140 मैचों में 28.86 की औसत से कुल 542 विकेट लिए हैं। इसके अलावा लिस्ट में 175 और टी20 में उनके नाम 125 विकेट हैं।


युवा टीम रणजी ट्रॉफी जीतेगी
उन्होंने कहा, “मैं हमेशा चाहता हूं कि अधिक भावुक होकर कोई फैसला न लिया जाए। मैं 20 साल से झारखंड की टीम से खेल रहा हूं। भले ही हम रणजी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं लेकिन हमने एक मजबूत टीम की आधारशीला रखी है, जो हर दूसरे-तीसरे वर्ष रणजी या अलग-अलग घरेलू टूर्नामेंट के नॉकआउट में पहुंचती है। आज घरेलू क्रिकेट में कोई भी झारखंड की टीम को हल्के में नहीं लेता है। मुझे ऐसा लगा कि अब मुझे यह काम युवाओं को सौंपना चाहिए और मुझे पूरा विश्वास है कि वह हमारी टीम के लिए आने वाले समय में बड़ी ट्रॉफी जीतेंगे।”


विजय हजारे ट्रॉफी में बनाया था वर्ल्ड रेकॉर्ड
नदीम 2015-16 और 2016-17 में रणजी ट्रॉफी के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इसके अलावा 2018 के विजय हजारे ट्रॉफी में भी वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। साथ ही 2018 के विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ सिर्फ 10 रन देकर आठ विकेट लेते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया था। वर्ष 2013 से 2020 तक उन्होंने इंडिया ए के लिए खेलते हुए 28.46 की औसत से सर्वाधिक 83 विकेट भी लिए थे।

Home / Political / अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बाय बाय किया शाहबाज नदीम ने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो