scriptBJP के लिए राजीव गांधी ‘फादर ऑफ मॉब लिंचिंग’, जवाब में कांग्रेस ने शेयर की अटल जी की फोटो | Congress Reaction on tajinder pal singh bagga Tweet Share Photo Of Atal Bihari Vajpayee | Patrika News
राजनीति

BJP के लिए राजीव गांधी ‘फादर ऑफ मॉब लिंचिंग’, जवाब में कांग्रेस ने शेयर की अटल जी की फोटो

बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने राजीव गांधी को ‘फादर ऑफ मॉब लिंचिंग’ बताया है।

Aug 28, 2018 / 08:56 pm

Kapil Tiwari

Mumbai Congress

Mumbai Congress

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के द्वारा लगाए लगाए गए राजीव गांधी के पोस्टर पर अब सियासत शुरू हो गई है। बग्गा की इस हरकत पर कांग्रेस पार्टी का रिएक्शन आया है। बीजेपी की इस हरकत का जवाब कांग्रेस पार्टी ने ‘गांधीगिरी’ स्टाइल में दिया है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने वाले पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया है, जो उनके निधन के बाद मुंबई में लगाए गए थे।

बीजेपी-कांग्रेस के बीच शुरू हुआ पोस्टर वॉर

आपको बता दें कि मंगलवार को तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के मुख्य चौराहों पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पोस्टर लगाए थे, जिनमें उन्हें ‘फादर ऑफ मॉब लिंचिंग’ बताया गया था। अब इन पोस्टर को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। मुंबई कांग्रेस ने अटल जी के श्रद्धांजलि देने वाले पोस्टर को ट्विटर पर शेयर कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रणव झा ने ट्विटर अकाउंट पर इन दोनों पोस्टर को साझा करते हुए लिखा ‘ प्रिय बीजेपी देखिए आप में और कांग्रेस में क्या अंतर है, कुछ समय इंतजार करें, जनता आपके अहंकार और नफरत का उचित जवाब जल्द ही देगी, संस्कारों का फर्क!’

https://twitter.com/BJP4India?ref_src=twsrc%5Etfw
कांग्रेस ने वाजपेयी की फोटो शेयर कर दिया जवाब

तेजिंदर बग्गा के ट्वीट पर कांग्रेस की ही प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘कांग्रेस का संस्कार उस दिवंगत प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने का है जो 2002 के दंगों के दौरान कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं बीजेपी दफ्तर के बाहर देश के लिए जान देने वाले दिवंगत प्रधानमंत्री के बारे में घृणित पोस्टर हमारे सामने है, यह बीजेपी की तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है।’
https://twitter.com/priyankac19/status/1034320303055425537?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/TajinderBagga/status/1034166806494081024?ref_src=twsrc%5Etfw
बग्गा ने राजीव गांधी को बताया था ‘फादर ऑफ मॉब लिंचिंग’

आपको बता दें कि अपने विवादास्पद बयानों के वजह से चर्चा में रहने वाले तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मंगलवार को खुद अपने ट्विटर अकाउंट से दिल्ली में अपने द्वारा लगवाए गए पोस्टर का वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने लिखा ‘हां राजीव गांधी फादर ऑफ मॉब लिंचिग थे।’

Home / Political / BJP के लिए राजीव गांधी ‘फादर ऑफ मॉब लिंचिंग’, जवाब में कांग्रेस ने शेयर की अटल जी की फोटो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो